ETV Bharat / state

मेरठ: कोरोना संक्रमित किशोर की मौत, 52 नए पॉजिटिव मरीज मिले - Meerut news

यूपी के मेरठ में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के सामने आने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को जिले में 52 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. इसमें एक इंजीनियर और दो नगर निगम के सफाई कर्मी भी शामिल हैं. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,287 पहुंच गई है. वहीं अब तक जिले में 93 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

Meerut news
Meerut news
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 9:42 AM IST

मेरठ: जिले में कोरोना वायरस का कहर नहीं रुक रहा है. रोज नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है. पिछले 24 घंटे में जहां 52 नए कोरोना मरीज मिले, वहीं एक किशोर की कोरोना संक्रमण के कारण इलाज के दौरान मौत हो गई. जिले में कोरोना से अब तक 93 मरीजों की जान जा चुकी है.

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1,713 सैंपल की जांच की गई, इनमें से 52 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. नए मरीजों में एक इंजीनियर और नगर निगम के दो सफाई कर्मचारी भी शामिल हैं. ज्वेलरी का काम करने वाले आठ लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है कि यह सभी एक ही जगह काम करते हैं. नए मरीजों में 18 महिलाएं और 12 स्टूडेंट्स शामिल हैं. शास्त्रीनगर के रहने वाले दो बैंकर्स भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

किशोर की इलाज के कारण मौत
डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि छुर गांव निवासी 17 साल के एक किशोर की कोरोना संक्रमण के कारण रविवार को मौत हुई. उसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था. नए मिले मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है. इन सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे. कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

297 एक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक कोरोना के मेरठ जिले में 2,287 मरीज मिले हैं. इनमें से 1,897 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. पिछले 24 घंटे में 46 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. इलाज के दौरान जिले में कोरोना संक्रमित 93 मरीजों की मौत हुई है. डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि अब जिले में 297 कोरोना एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

मेरठ: जिले में कोरोना वायरस का कहर नहीं रुक रहा है. रोज नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है. पिछले 24 घंटे में जहां 52 नए कोरोना मरीज मिले, वहीं एक किशोर की कोरोना संक्रमण के कारण इलाज के दौरान मौत हो गई. जिले में कोरोना से अब तक 93 मरीजों की जान जा चुकी है.

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1,713 सैंपल की जांच की गई, इनमें से 52 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. नए मरीजों में एक इंजीनियर और नगर निगम के दो सफाई कर्मचारी भी शामिल हैं. ज्वेलरी का काम करने वाले आठ लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है कि यह सभी एक ही जगह काम करते हैं. नए मरीजों में 18 महिलाएं और 12 स्टूडेंट्स शामिल हैं. शास्त्रीनगर के रहने वाले दो बैंकर्स भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

किशोर की इलाज के कारण मौत
डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि छुर गांव निवासी 17 साल के एक किशोर की कोरोना संक्रमण के कारण रविवार को मौत हुई. उसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था. नए मिले मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है. इन सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे. कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

297 एक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक कोरोना के मेरठ जिले में 2,287 मरीज मिले हैं. इनमें से 1,897 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. पिछले 24 घंटे में 46 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. इलाज के दौरान जिले में कोरोना संक्रमित 93 मरीजों की मौत हुई है. डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि अब जिले में 297 कोरोना एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.