मेरठ: जिले में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. मरने वाले मरीजों में एक डॉक्टर भी शामिल है. एक दिन में तीन मरीजों की मौत से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा है. वहीं शुक्रवार को देर शाम तक मिली सैंपल रिपोर्ट में 46 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,399 पहुंच गई है.
सीएमओ डॉ. राजकुमार ने देर रात हेल्थ रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को 2,631 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें से 46 लोग संक्रमित पाए गए हैं. नए मरीजों में एक फार्मा कंपनी में एएसएम और एक डायग्नोस्टिक सेंटर का मैनेजर भी शामिल है. वहीं एक आशा कार्यकर्ता में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. बता दें कि शुक्रवार को मिले संक्रमितों में 21 पूर्व में संक्रमितों के संपर्क में आए लोग हैं. कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीएमओ डॉ. राजकुमार के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई. इनमें एक डॉक्टर भी शामिल है. सीएमओ ने बताया कि जिले में कोरोना से अब तक 97 मरीजों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को मरीजों को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. अब तक 1,993 मरीजों को अस्पताल से ठीक होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिले में इस समय 309 कोरोना एक्टिव केस मौजूद हैं, जिनका कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मेरठ में कोरोना के 46 नए मामले, एक डॉक्टर समेत तीन की मौत
यूपी के मेरठ में कोरोना के 46 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना से तीन अन्य लोगों की मौत हो गई. फिलहाल जनपद में कोरोना के 309 मामले सक्रिय हैं.
मेरठ: जिले में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. मरने वाले मरीजों में एक डॉक्टर भी शामिल है. एक दिन में तीन मरीजों की मौत से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा है. वहीं शुक्रवार को देर शाम तक मिली सैंपल रिपोर्ट में 46 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,399 पहुंच गई है.
सीएमओ डॉ. राजकुमार ने देर रात हेल्थ रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को 2,631 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें से 46 लोग संक्रमित पाए गए हैं. नए मरीजों में एक फार्मा कंपनी में एएसएम और एक डायग्नोस्टिक सेंटर का मैनेजर भी शामिल है. वहीं एक आशा कार्यकर्ता में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. बता दें कि शुक्रवार को मिले संक्रमितों में 21 पूर्व में संक्रमितों के संपर्क में आए लोग हैं. कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीएमओ डॉ. राजकुमार के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई. इनमें एक डॉक्टर भी शामिल है. सीएमओ ने बताया कि जिले में कोरोना से अब तक 97 मरीजों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को मरीजों को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. अब तक 1,993 मरीजों को अस्पताल से ठीक होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिले में इस समय 309 कोरोना एक्टिव केस मौजूद हैं, जिनका कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है.