ETV Bharat / state

मेरठ: क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर समेत विधायक का सहायक कोरोना पाॅजिटिव - covid19 update

उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना संक्रमण का तेजी से प्रसार हो रहा है. जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर 42 नए लोगों में कोविड संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. इन संक्रमितों में मेरठ क्राइम ब्रांच का सब इंस्पेक्टर और भाजपा विधायक का सहायक और रसोइया शामिल है.

meerut news
मेरठ में कोरोना का कहर, 24 घंटे में मिले 42 पॉजिटिव.
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 1:07 PM IST

मेरठ: मेरठ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में 42 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. इनमें क्राइम ब्रांच में तैनात एक सब इंस्पेक्टर और भाजपा विधायक का सहायक भी शामिल है. वहीं पिछले 24 घंटे में दो कोरोना संक्रमित की इलाज के दौरान मौत भी हुई.

meerut news
मेरठ में कोरोना का कहर, 24 घंटे में मिले 42 पॉजिटिव.
60 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज जिले में अब तक 1,547 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि संक्रमितों के ठीक होने की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे में अलग-अलग अस्पतालों से 60 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज किया गया. जिले में अब तक 1,003 मरीज इलाज के दौरान रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. फिलहाल अभी 466 कोरोना के एक्टिव केस हैं.18 गृहिणी मिली कोरोना पाॅजिटिव सीएमओ डाॅ. राजकुमार के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 42 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. इनमें क्राइम ब्रांच का सब इंस्पेक्टर, किठौर सीट से भाजपा विधायक का सहायक और रसोइया भी शामिल हैं. हालांकि विधायक और 10 अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. कोरोना पाॅजिटिव आए लोगों में 18 गृहिणी और 8 छात्र शामिल हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में इलाज के दौरान 2 मरीजों की मौत हुई. इनमें एक महिला ब्रह्मपुरी और एक महिला सरस्वती विहार की रहने वाली थी. क्राइम ब्रांच का कार्यालय बंद क्राइम ब्रांच का सब इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा है. इस कार्यालय को सैनिटाइज कराने के लिए 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है. यहां कार्यरत अन्य पुलिस कर्मियों के भी सैंपल लिए गए हैं. उनकी रिपोर्ट आने तक उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है

मेरठ: मेरठ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में 42 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. इनमें क्राइम ब्रांच में तैनात एक सब इंस्पेक्टर और भाजपा विधायक का सहायक भी शामिल है. वहीं पिछले 24 घंटे में दो कोरोना संक्रमित की इलाज के दौरान मौत भी हुई.

meerut news
मेरठ में कोरोना का कहर, 24 घंटे में मिले 42 पॉजिटिव.
60 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज जिले में अब तक 1,547 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि संक्रमितों के ठीक होने की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे में अलग-अलग अस्पतालों से 60 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज किया गया. जिले में अब तक 1,003 मरीज इलाज के दौरान रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. फिलहाल अभी 466 कोरोना के एक्टिव केस हैं.18 गृहिणी मिली कोरोना पाॅजिटिव सीएमओ डाॅ. राजकुमार के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 42 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. इनमें क्राइम ब्रांच का सब इंस्पेक्टर, किठौर सीट से भाजपा विधायक का सहायक और रसोइया भी शामिल हैं. हालांकि विधायक और 10 अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. कोरोना पाॅजिटिव आए लोगों में 18 गृहिणी और 8 छात्र शामिल हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में इलाज के दौरान 2 मरीजों की मौत हुई. इनमें एक महिला ब्रह्मपुरी और एक महिला सरस्वती विहार की रहने वाली थी. क्राइम ब्रांच का कार्यालय बंद क्राइम ब्रांच का सब इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा है. इस कार्यालय को सैनिटाइज कराने के लिए 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है. यहां कार्यरत अन्य पुलिस कर्मियों के भी सैंपल लिए गए हैं. उनकी रिपोर्ट आने तक उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.