मेरठ: जिले के हस्तिनापुर में हाईस्कूल की परीक्षा के दौरान 32 संदिग्ध छात्रों का मामला सामने आया है. छात्रों के एडमिट कार्ड और आधार कार्ड में दर्ज उम्र में अंतर पाया गया है. फिलहाल पुलिस सभी छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मामला मेजर आशाराम स्मारक इंटर कॉलेज गणेशपुर स्थित परीक्षा केंद्र का है. यहां यूपी बोर्ड हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा में 35 संदिग्ध छात्र पकड़े गए हैं. बताया गया है कि केंद्र प्रभारी व प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार को परीक्षा दे रहे छात्रों की उम्र में अंतर दिखायी दिया. जिसके बाद उन्होंने छात्रों को आधार कार्ड चेक किये. आधार कार्ड और एडमिट कार्ड में दर्ज उम्र में अंतर पाया गया.
केंद्र प्रभारी और प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शनिवार को पेपर के दौरान केंद्र पर पहुंचे. एसडीएम को पूरी जानकारी दी. इसके बाद परीक्षा दे रहे छात्रों को परीक्षा के बाद पूछताछ के लिए हस्तिनापुर थाने लाया गया. यहां जांच के दौरान 32 छात्रों की उम्र में अंतर पाया गया. छात्रों का कहना है कि वह सेना में भर्ती होना चाहते थे. उम्र अधिक होने की वजह से आवेदन नहीं कर पा रहे थे. फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें-गाजीपुर: डीएम के रडार पर नकल माफिया, हिरासत में गैर जनपद के दर्जनों छात्र