मेरठ: योगी सरकार 2.0 में मेरठ में हुई गोकशी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक अन्य आरोपी मौके से फरार है. शनिवार को पुलिस ने प्रेस वार्ता करते हुए इस पूरे मामले का खुलासा किया और बताया कि चारों आरोपियों में से दो आरोपी ने पहले गोवंश की रेकी की, जिसके बाद दोनों आरोपियों ने अपने अन्य दोनों साथियों को भी बुलाया और गोकशी की इस वारदात को अंजाम दे डाला.
सर्किल ऑफिसर अमित राय के मुताबिक तीन आरोपियों को इस पूरे घटनाक्रम में गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपियों पर विभिन्न थानों में गोकशी और लूटपाट के 10 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि गोवंश की इस वारदात को अंजाम देने के बाद यह लोग गोमांस को कहां-कहां सप्लाई करते थे.
बता दें कि कुछ दिन पूर्व मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र में दिनदहाड़े गोकशी की वारदात को अंजाम दिया गया था. आरोप है कि गायों की हत्या करने वाले तो फरार हो गए थे. लेकिन पुलिस ने मामले को छुपाने के लिए गांव में अवशेषों को खुर्द बुर्द करना शुरू कर दिया था. इसके चलते बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में काफी हंगामा किया था. जबकि इसी मामले में एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी ने एसओ थाना मुंडाली को सस्पेंड कर दिया था और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप