मेरठ: जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. शनिवार देर रात स्वास्थ्य विभाग ने 21 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि की है. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 230 हो गई है. शनिवार को दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई. वहीं कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या 13 हो गई है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा है. वहीं जिले में 65 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
कोरोना पॉजिटिव एक मरीज ने मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की घर पर ही हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अपने सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव होने का पता चलते ही मरीज को हार्ट अटैक आ गया. वहीं सपा विधायक ने मेडिकल अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. इससे पहले भी जिन मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई, उनके परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था. भाजपा नेता और उनके पिता की मौत को लेकर भी मेडिकल अस्पताल में इलाज को लेकर सवाल खड़े किये गए हैं. इसकी शिकायत प्रशासन से की गई है.
सब्जी विक्रेता के परिवार के 15 सदस्य पॉजिटिव
सदर क्षेत्र में रहने वाले सब्जी विक्रेता के परिवार में 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यहां रहने वाले एक सब्जी विक्रेता में सबसे पहले कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले थे. 6 मई को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. अब परिवार के 15 लोगों की शनिवार को मिली रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.