मेरठ: जिले में रविवार देर रात 20 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. इन मरीजों में जिले के जानी थाने के एक इंस्पेक्टर भी शामिल हैंं. इंस्पेक्टर के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा गया है. फिलहाल जानी थाने के कार्यालय को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.
मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि जानी थाने के इंस्पेक्टर की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. कुछ दिन से तबीयत खराब रहने पर इंस्पेक्टर ने अपना कोरोना टेस्ट कराया था. एक सिपाही के कॉन्टेक्ट में आने से इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की बात कही जा रही है. यह सिपाही जानी थाने की सुभारती पुलिस चौकी पर तैनात था.
इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संबंधित थाने को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. यहां तैनात पुलिसकर्मियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे जाएंगे. साथ ही पूरे थाना परिसर को सैनिटाइज कराया जा रहा है.
दो गर्भवती महिलाएं शामिल
कोरोना रिपोर्ट में बेगमबाग निवासी एक 78 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल हैं. वहीं थापरनगर और मोरीपाड़ा की रहने वाले दो गभर्वती महिलाएं भी पॉजिटिव मिली हैं. अधिकारियों के मुताबिक कुल सात महिलाओं और 13 पुरूषों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव हैं. इनमें से 8 नए केस हैं, जबकि 12 केस पूर्व में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के कॉन्टेक्ट से मिले हैं.
कुल एक्टिव केस हुए 269
जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 955 हो गई है, जिनमें से 619 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. इस समय जिले में कोरोना के 269 एक्टिव केस हैं, इन मरीजों का अलग-अलग कोविड 19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है.