मेरठः पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. ताजा मामला मेरठ का है, जहां मंगलवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी. जबकि सर्राफा व्यापारी से 20 लाख रुपये की ज्वैलरी की लूट करने वाले 2 बदमाश घायल हो गये. जबकि पुलिसकर्मियों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. दोनों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से ज्वैलरी, लूट में इस्तेमाल बाइक, 2 तमंचे और कारतूस बरामद किये हैं.
![पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mrt-03-encounter-vis-byte-7203472_16122020100958_1612f_1608093598_1068.jpg)
6 दिसंबर को हुई थी ज्वैलर्स से लूट
आपको बता दें कि थाना नगर कोतवाली इलाके में 6 दिसंबर को एक ज्वैलर्स से 20 लाख रुपये के जेवरात की लूट हुई थी. जब वो ज्वैलरी को लेकर आगरा जा रहा था. 6 दिसंबर को सुबह सवेरे करीब 5:30 बजे बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा से 375 ग्राम सोने के जेवर लूट लिए थे. लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों ने एक टीम बनायी थी.
![पुलिस गिरफ्त में आरोपी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mrt-03-encounter-vis-byte-7203472_16122020100958_1612f_1608093598_267.jpg)