मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में दिन निकलते ही पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जहां मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से 10 हजार का इनामी इमरान उर्फ टट्टी घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद अब उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
घटना मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के बजोट गांव की है. जहां इमरान के आने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की. मोटरसाइकिल सवार बदमाश को जैसे ही पता लगा कि पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर ली. उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिसके बाद जवाबी फायरिंग में इमरान के पैर में गोली लग गई. गोली लगने से घायल इमरान जमीन पर गिर गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से मोबाइल, तमंचा और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. साथ ही कुछ 315 बोर के कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बदमाश पर हत्या के प्रयास समेत गंभीर मामलों के 18 मुकदमे दर्ज हैं. आज भी वह एक घटना को अंजाम देकर लौट रहा था, जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया और घेराबंदी कर ली. फिलहाल इमरान से उसके गैंग के बारे में पूछताछ की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- भदोही में पुलिस की बदमाशों से झड़प, 50 हजार रुपये का इनामी गिरफ्तार