ETV Bharat / state

मेरठ: 8 विदेशी जमातियों समेत 10 को भेजा गया जेल - मेरठ लॉकडाउन न्यूज

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में 8 विदेशी जमातियों समेत 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सभी जमातियों को क्वारंटाइन समय पूरा हो जाने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें अस्थायी जेल में भेज दिया गया.

पुलिन ने 10 लोगों को भेजा जेल.
पुलिन ने 10 लोगों को भेजा जेल.
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 12:08 PM IST

मेरठ: ​इंडोनेशिया के 8 जमातियों समेत 10 लोगों को थाना सरधना पुलिस ने गिरफ्तार कर ​जेल भेज दिया है. क्वारंटाइन का समय पूरा करने के बाद इन्हें गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें अस्थायी जेल में भेज दिया गया है.

जिले के सरधना कस्बे में 29 मार्च को इंडोनेशिया के 9 जमाती और दो ट्रांसलेटर मिले थे. इनके खिलाफ थाना सरधना में केस दर्ज किया गया था. उस वक्त सभी को मस्जिद में ही क्वारंटाइन कर दिया गया था. जांच के दौरान इनमें से एक विदेशी के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था, जबकि अन्य को सुभारती अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया था. अब इन सभी के क्वारंटाइन का समय पूरा होने पर थाना सरधना पुलिस ने इनके खिलाफ दर्ज मुकदमे के आधार पर गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां से उन्हें अस्थायी जेल भेज दिया गया.

मेरठ में दो अस्थायी जेल
मेरठ में दो अस्थायी जेल बनायी गई हैं. इनमें एक सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज और दूसरी अस्थायी जेल संस्कार विद्या भारती कॉलेज ऑफ एजुकेशन को बनाया गया है. जिला जेल के डिप्टी जेलर योगेश कुमार को अस्थायी जेल फर्स्ट सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज में तैनात किया गया है. एक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है. सुरक्षा के लिए एक कंपनी पीएसी की तैनात की गई है.


ये भी पढ़ें- रमजान माह में मेरठ जोन में रहेगी कड़ी सुरक्षा, लॉकडाउन का होगा पालन

मेरठ: ​इंडोनेशिया के 8 जमातियों समेत 10 लोगों को थाना सरधना पुलिस ने गिरफ्तार कर ​जेल भेज दिया है. क्वारंटाइन का समय पूरा करने के बाद इन्हें गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें अस्थायी जेल में भेज दिया गया है.

जिले के सरधना कस्बे में 29 मार्च को इंडोनेशिया के 9 जमाती और दो ट्रांसलेटर मिले थे. इनके खिलाफ थाना सरधना में केस दर्ज किया गया था. उस वक्त सभी को मस्जिद में ही क्वारंटाइन कर दिया गया था. जांच के दौरान इनमें से एक विदेशी के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था, जबकि अन्य को सुभारती अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया था. अब इन सभी के क्वारंटाइन का समय पूरा होने पर थाना सरधना पुलिस ने इनके खिलाफ दर्ज मुकदमे के आधार पर गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां से उन्हें अस्थायी जेल भेज दिया गया.

मेरठ में दो अस्थायी जेल
मेरठ में दो अस्थायी जेल बनायी गई हैं. इनमें एक सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज और दूसरी अस्थायी जेल संस्कार विद्या भारती कॉलेज ऑफ एजुकेशन को बनाया गया है. जिला जेल के डिप्टी जेलर योगेश कुमार को अस्थायी जेल फर्स्ट सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज में तैनात किया गया है. एक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है. सुरक्षा के लिए एक कंपनी पीएसी की तैनात की गई है.


ये भी पढ़ें- रमजान माह में मेरठ जोन में रहेगी कड़ी सुरक्षा, लॉकडाउन का होगा पालन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.