मऊ: घोसी कोतवाली थाना क्षेत्र में बैटरी चोरी के आरोप में शनिवार को हिरासत में लिए गए युवक की जिला अस्पताल में मौत हो गई. जिसके बाद डीएम और एसपी ने संयुक्त सोमवार को प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस मामले में घोसी कोतवाली के प्रभारी नीरज पाठक को लाइन हाजिर कर दिया गया. सीओ आशुतोष ओझा के ऊपर विभागीय जांच बैठा दी गई है. साथ ही एसडीएम घोसी को मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
- बैटरी चोरी के आरोप में एक युवक को शनिवार को कुछ ग्रामीणों ने जमकर पीटा.
- पिटाई का वीडियो वायरल करने के बाद में युवक को पुलिस को सौंप दिया.
- सीओ घोसी और प्रभारी कोतवाली ने बिना इलाज कराए ही 2 दिन तक थाने में रखा.
- तबीयत खराब होने के कारण रविवार की रात युवक की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: दो पक्षों में जमकर चले डंडे और पत्थर, कई घायल
गांव के अच्छे लाल यादव ने चोरी के आरोप में हमारे भतीजे को कई लोगों के साथ मारा पीटा. उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. सुबह चाय बिस्किट पहुंचाने को लेकर पहुंचे तो पता चला कि जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई है.
रिखाई यादव, मृतक के चाचामामले में कोतवाली प्रभारी गलती सामने आई है. जिसके बाद प्रभारी लाइन हाजिर कर दिया है. सीओ घोसी की एडिशनल एसपी द्वारा जांच करवाई जा रही है.
अनुराग आर्य, एसपीपूरे प्रकरण में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं. सिटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में फोटोग्राफी में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, डीएम