मऊ: जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक सिपाही द्वारा नाबालिग के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई है. इसके बाद परिजनों ने थाने में पहुंच कर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
- मामला जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के एक गांव का है.
- जहां एक सिपाही द्वारा नाबालिग के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई है.
- नाबालिग के परिजनों ने थाने में पहुंच कर मुकदमा दर्ज कराया है.
- आरोपी पुलिसकर्मी 2018 बैच में भर्ती हुआ है.
- आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-मऊ: व्यापारियों ने उद्यमी सम्मान समारोह का किया आयोजन
आरोपी पुलिसकर्मी अनूप कुमार वाराणसी जनपद में तैनात है. वह छुट्टी पर घर आया हुआ था. परिजनों के अनुसार उनकी नाबालिग बेटी किराने के दुकान पर सामान लेने के लिए गई थी. जब वह घर वापस आने लगी तो आरोपी द्वारा उसके साथ छेडछाड़ की गई. इसके बाद परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
-अनुराग आर्य, एसपी, मऊ