मऊ: जिले में रविवार को 13 सैम्पल की रिपोर्ट आई, जिसमें दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. सीएमओ डॉ. सतीशचंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 15 पहुंच गई है. इसमें से एक कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य होकर घर आ जा चुका है. प्रशासन ने सक्रियता बढ़ाते हुए हॉटस्पॉट को सील कर दिया है. साथ ही पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम निगरानी में तैनात हो गई है.
पॉजिटिव मरीजों के परिवार वालों को किया गया आइसोलेट
मऊ जिले में रविवार को पॉजीटिव मिले मरीजों में एक फतेहपुर मंडाव का और दूसरा रानीपुर ब्लॉक का निवासी है. फतेहपुर मंडाव ब्लॉक के संक्रमित व्यक्ति की 15 वर्षीय पुत्री पहले से ही कोरोना पॉजिटिव है, जिसे एल-1 हॉस्पिटल परदहां में भर्ती किया गया है. किशोरी के पॉजिटिव होने पर उसके परिवार के सदस्यों को आइसोलेट कर उनकी सैंपलिंग की गई थी.
किशोरी और उसके पिता 32 लोगों के साथ 13 मई को मुंबई से लौटे थे. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसकी रैंडम सैंपलिंग की थी. 17 मई को आई रिपोर्ट में किशोरी पॉजिटिव मिली थी, जिस पर उसके पिता सहित अन्य लोगों को जिला मुख्यालय सिकटिया स्थित आंबेडकर कॉलेज में क्वारंटीन करते हुए पांच लोगों का सैंपल भेजा था.
मऊ जिले में मिले दो नए कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 15 - covid 19
मऊ जिले में रविवार को आई जांच रिपोर्ट में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसमें एक फतेहपुर मंडाव का और दूसरा रानीपुर ब्लॉक का निवासी है. जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 15 पहुंच गई है.
मऊ: जिले में रविवार को 13 सैम्पल की रिपोर्ट आई, जिसमें दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. सीएमओ डॉ. सतीशचंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 15 पहुंच गई है. इसमें से एक कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य होकर घर आ जा चुका है. प्रशासन ने सक्रियता बढ़ाते हुए हॉटस्पॉट को सील कर दिया है. साथ ही पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम निगरानी में तैनात हो गई है.
पॉजिटिव मरीजों के परिवार वालों को किया गया आइसोलेट
मऊ जिले में रविवार को पॉजीटिव मिले मरीजों में एक फतेहपुर मंडाव का और दूसरा रानीपुर ब्लॉक का निवासी है. फतेहपुर मंडाव ब्लॉक के संक्रमित व्यक्ति की 15 वर्षीय पुत्री पहले से ही कोरोना पॉजिटिव है, जिसे एल-1 हॉस्पिटल परदहां में भर्ती किया गया है. किशोरी के पॉजिटिव होने पर उसके परिवार के सदस्यों को आइसोलेट कर उनकी सैंपलिंग की गई थी.
किशोरी और उसके पिता 32 लोगों के साथ 13 मई को मुंबई से लौटे थे. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसकी रैंडम सैंपलिंग की थी. 17 मई को आई रिपोर्ट में किशोरी पॉजिटिव मिली थी, जिस पर उसके पिता सहित अन्य लोगों को जिला मुख्यालय सिकटिया स्थित आंबेडकर कॉलेज में क्वारंटीन करते हुए पांच लोगों का सैंपल भेजा था.