मऊ: हलधरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. मंगलवार की शाम अशोक नाम के एक युवक के घर दो युवतियां उसका पता पूछते हुए गई थीं. युवक के न मिलने पर दोनों गुस्से में जाने लगी. अशोक के घर आने पर उसकी भाभी ने दोनों युवतियों के आने की जानकारी दी. इसके बाद अशोक दोनों से मिलने निकल पड़ा. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कहासुनी के बाद युवतियों ने अशोक की चाकू गोदकर हत्या कर दी और फरार हो गईं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानें क्या है मामला
- जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र में दो युवतियों ने एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी.
- मंगलवार शाम करीब चार बजे अशोक नाम के एक युवक को पूछते हुए दो युवतियां उसके घर आईं.
- अशोक के घर पर न होने पर दोनों युवतियां गुस्सा होते हुए वापस लौट गईं.
- अशोक जब अपने घर पहुंचा तो उसकी भाभी ने दोनों युवतियों के आने की जानकारी दी.
- इसके बाद अशोक बाइक लेकर दोनों को खोजने निकल गया, जिनसे नहर के पास उसकी मुलाकात हुई.
- वहीं दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद युवतियों ने अशोक पर चाकू से प्रहार कर दिया.
- चाकू से हमले के बाद अशोक की मौत हो गई, जिसके बाद दोनों युवतियां फरार हो गईं.
पुलिस मामले की जांच कर रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. युवतियों को युवक के करीबी होने की संभावना है. युवक का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है.
-राजकुमार यादव, सीओ सिटी