मऊ: जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र की कूरियर कम्पनी से 13 सितम्बर को लाखों की चोरी हुई थी. मंगलवार की सुबह प्रसाद वाटिका के पास से इस वारदात के शातिर दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी के 6 लाख रुपए, 9 मोबाइल और 2 बाइक बरामद की गई हैं.
एक असिस्टेंट टीम लीडर पद पर था कार्यरत
- मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है.
- कूरियर कम्पनी से 13 सितम्बर को लाखों चोरी हुई थी.
- चोर 15 लाख 61 हजार रुपए और 15 मोबाइल लेकर फरार हो गए थे.
- इस चोरी की वारदात के दो बदमाश पकड़े गए हैं.
- एक बदमाश उदय प्रकाश यादव हलधरपुर थाने के जमदरा गांव का रहने वाला है.
- उदय प्रकाश यादव कम्पनी में असिस्टेंट टीम लीडर के पद पर काम करता था.
- दूसरा उसका साथी हरेन्द्र कन्नौजिया सरायलखंशी थाने के बढुआ गोदाम का निवासी है.
- चोरी के लिए उदय प्रकाश यादव ने मेन गेट की दूसरी चाबी बनवाकर हरेन्द्र को दी थी.
- उदय घटना के दिन अपनी बेटी की बीमारी का बहाना बनाकर स्वयं आजमगढ़ चला गया.
- हरेन्द्र ने बुर्का पहनकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
यह भी पढ़ें: आगरा के इस केंद्र ने 44759 दिव्यांगों का किया है मुफ्त इलाज
13 सितम्बर को कूरियर कम्पनी से हुई चोरी में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी का सामान बरामद किया है. दोनों को संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है.
-राजकुमार, सीओ सिटी