मऊः जिले में प्रतिदिन चोरी-छिनैती के मामले देखने को मिल रहे हैं. रतनपुरा में बीते 24 मई को बुढ़वा बाबा मंदिर में राधा-कृष्ण, बलदाऊ जी समेत चार मूर्तियां चोरी हुई थीं. वहीं 40 दिन बीत जाने के बाद भी चोरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. इसके बाद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा नेता राकेश सिंह ने डीएम और एसपी से चोरों की गिरफ्तारी की मांग की.
क्या है मामला
⦁ बीते 24 मई को रतनपुरा स्थित बुढ़वा बाबा मंदिर में मूर्तियां चोरी हुई थीं.
⦁ चोरों ने मंदिर के गर्भगृह में घुसकर राधा-कृष्ण, बलदाऊ समेत चार मूर्तियां चुरा लिया.
⦁ चोरों की गिरफ्तारी न होने पर 9 जून को व्यापारियों और दुकानदारों ने दुकानें बंद कर घटना का विरोध भी किया था.
⦁ वहीं 40 दिन बीत जाने के बाद एक बार फिर चोरों की गिरफ्तारी को लेकर मांग तेज हो गई है.
⦁ भाजपा नेता राकेश सिंह ने डीएम और एसपी से मुलाकात कर चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है.
⦁ इस घटना से पहले भी मंदिर में कई बार चोरी के प्रयास हो चुके हैं.