चंदौली : सैयदराजा नगर पंचायत के चेयरमैन पद पर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. सोमवार को तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया, जबकि 5 अन्य उम्मीदवारों ने आठ सेट नामांकन पत्र खरीदे हैं. अब आज (तीन दिसंबर) नामांकन का अंतिम दिन है. गहमा-गहमी का माहौल बनेगा. वहीं उपचुनाव को लेकर भाजपा और सपा सहित अन्य प्रमुख दलों की तरफ से आधिकारिक उम्मीदवारों के नाम की घोषणा न होने से मतदाताओं में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है.
सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. शुरुआती दिनों से लेकर अब तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया. सोमवार को अंतिम समय में निर्दल उम्मीदवार इशरत खातून, विजया लक्ष्मी एवं शहनाज ने निर्वाचन अधिकारी विराग पांडेय के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया.
नामांकन करने के बाद निर्दल उम्मीदवार इशरत खातून ने कहा कि सैयदराजा नगर का विकास प्राथमिकता है. उसी को केंद्र में रखकर चेयरमैन पद का चुनाव लड़ा जा रहा है. निर्दल विजया लक्ष्मी ने कहा कि महिलाओं के लिए काम करने की इच्छा है. महिलाओं से जुड़े सभी सुविधाएं को सैयदराजा नगर में सुलभ और उपलब्ध कराया जाएगा. वृद्ध महिलाओं के लिए प्रति भी जिम्मेदारी निभाई जाएगी.
इस दौरान सोमवार को नामांकन कक्ष में सैयदराजा चेयरमैन पद का चुनाव लड़ने वाले संभावित उम्मीदवारों व उनके समर्थकों की भीड़ देखने को मिली. वहीं मुख्य गेट पर सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए थे. मंगलवार को नामांकन के अंतिम दिन नामांकन करने वालों की भीड़ उमड़ने की संभावनाएं जताई जा रहीं हैं.
सैयदराजा नगर पंचायत के चेयरमैन पद पर भाजपा की रीता मद्देशिया निर्वाचित हुई थीं, लेकिन अपने कार्यकाल के एक साल के भीतर ही उनकी मृत्यु हो गई, जिसके बाद यह पद रिक्त हो गया. इसके बाद निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. जिसके बाद चुनावी सरगर्मी तेज हो गई. हालांकि अब नामांकन का आखिरी दिन आज है. किसी भी प्रमुख राजनीतिक दल ने अपना प्रत्यासी घोषित नहीं किया है, खासकर भाजपा के द्वारा चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा न किए जाने को लेकर चर्चा जारी है.
यह भी पढ़ें : छात्र संघ चुनाव पर AMU के जवाब से हाईकोर्ट असंतुष्ट, नए सिरे से हलफनामा दाखिल करने का निर्देश