ETV Bharat / state

गजब! क्रीम रोल में Cream की जगह निकली लोहे की रॉड; खाते समय 7 साल की बच्ची के मुंह से आने लगा खून - IRON ROD IN CREAM ROLL

Iron Rod in Cream Roll : ये क्रीम रोल नहीं, रॉड रोल है. लखनऊ में वकील पिता ने थाने में बेकरी वाले के खिलाफ दी तहरीर. पुलिस ने दर्ज किया केस.

क्रीम रोल में निकली कील.
क्रीम रोल में निकली कील. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 3, 2024, 7:30 AM IST

Updated : Dec 3, 2024, 9:35 AM IST

लखनऊ : खाने और फास्ट फूड में मिलावट की बात आम है, लेकिन हद तब है जब खाने की चीजों में लोहे की रॉड, कील आदि निकलने लगे. गोमतीनगर थाना क्षेत्र की एक बेकरी से बेचे गए क्रीम रोल में लोहे का रॉड निकलने की घटना प्रकाश में आई है. इसे खाते समय सात साल की बच्ची के मुंह से खून निकल आया. बहरहाल इस मामले में बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

हजरतगंज थाना क्षेत्र के वैशाली अपार्टमेंट में रहने वाले अधिवक्ता क्रांतिवीर सिंह के मुताबिक 21 नवंबर को गोमतीनगर के पत्रकारपुरम स्थित बेकरी से उन्होंने 4 क्रीम रोल खरीदे थे. रात में घर पर जब उनकी 7 साल की बेटी ने क्रीम रोल खाया तो उसके मुंह से खून निकलने लगा. वह रोने लगी, इस परिवार के लोगों ने चेक किया तो क्रीम रोल में लोहे का रॉड था.

इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पीड़ित पिता ने शिकायत के साथ लोहे के रॉड वाली क्रीम रोल भी पुलिस को दी है. बेकरी शॉप मालिक को नोटिस देकर तलब किया गया है. जांच अधिकारी के मुताबिक मामले की छानबीन के दौरान दोषी पाए जाने पर बेकरी शॉप मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस घटना के संबंध पूरी जानकारी एकत्र की जा रही है.

लखनऊ : खाने और फास्ट फूड में मिलावट की बात आम है, लेकिन हद तब है जब खाने की चीजों में लोहे की रॉड, कील आदि निकलने लगे. गोमतीनगर थाना क्षेत्र की एक बेकरी से बेचे गए क्रीम रोल में लोहे का रॉड निकलने की घटना प्रकाश में आई है. इसे खाते समय सात साल की बच्ची के मुंह से खून निकल आया. बहरहाल इस मामले में बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

हजरतगंज थाना क्षेत्र के वैशाली अपार्टमेंट में रहने वाले अधिवक्ता क्रांतिवीर सिंह के मुताबिक 21 नवंबर को गोमतीनगर के पत्रकारपुरम स्थित बेकरी से उन्होंने 4 क्रीम रोल खरीदे थे. रात में घर पर जब उनकी 7 साल की बेटी ने क्रीम रोल खाया तो उसके मुंह से खून निकलने लगा. वह रोने लगी, इस परिवार के लोगों ने चेक किया तो क्रीम रोल में लोहे का रॉड था.

इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पीड़ित पिता ने शिकायत के साथ लोहे के रॉड वाली क्रीम रोल भी पुलिस को दी है. बेकरी शॉप मालिक को नोटिस देकर तलब किया गया है. जांच अधिकारी के मुताबिक मामले की छानबीन के दौरान दोषी पाए जाने पर बेकरी शॉप मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस घटना के संबंध पूरी जानकारी एकत्र की जा रही है.

यह भी पढ़ें : मिलावटखोरों पर योगी सरकार सख्त, लगाम लगाने के लिए यूपी में शुरू होंगी 15 नई लैब - FOOD SEFTY LAB

यह भी पढ़ें : MEERUT NEWS : तेल-घी में मिलावट की भरमार, बदलें रवैया नहीं तो हो जाएंगे बीमार

Last Updated : Dec 3, 2024, 9:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.