मऊ: जनपद के खाद्य और रसद विभाग में राशन न मिलने पर कई फर्जी राशन कार्ड बनाया जा रहा था. खाद्य और रशद विभाग की अनियमितता और भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद खाद्य उपयुक्त के.पी. मिश्रा जांच करने कर्यालय पहुंच गए जहां उनके पहुंचने से हड़कम्प मच गया.
जांच के लिए पहुंचे खाद्य उपयुक्त
- जनपद में खाद्य एवं रशद विभाग ने बार-बार पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड से लाभार्थियों के नाम काट दिए गए हैं.
- यूनिट के अनुसार राशन नहीं मिलने पर कई फर्जी राशन कार्ड बनाई जा रही थी.
- वहीं गरीबों के अनाज पर डाका डालने की शिकायत शासन से की जा रही थी.
इसे भी पढ़ें:- मऊ में नगर पालिका चेयरमैन पर लगा पिटाई का आरोप
- इसका संज्ञान लेते हुए खाद्य उपयुक्त के.पी. मिश्रा जनपद के खाद्य एवं रशद कार्यालय पहुंचे.
- जहां उन्होंने एक-एक रिकॉर्ड का गहनता से निरीक्षण किया.
- खाद्य उपायुक्त ने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग में अनियमितता की जांच की जा रही है.