मऊ : एक दिवसीय चुनावी दौरे पर मऊ पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि राजीव गांधी की सरकार में किसानों के 100 रुपये में से 85 रुपये कांग्रेस के दलाल खा जाते थे. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने पहले से मान लिया है कि वह चुनाव हार गई हैं.
सूर्य प्रताप शाही के बयान के मुख्य बिंदु
- योगी सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मंगलवार को चुनावी दौरे पर मऊ पहुंचे.
- यहां नगर क्षेत्र के गाजीपुर तिराहा के पास मीडिया से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
- राजीव गांधी की सरकार में किसानों काे 100 रुपये पूरे नहीं पहुंचते थे.
- उसमें से 85 रुपये कांग्रेस के दलाल खा जाते थे.
- किसानों की दुर्दशा किसी सरकार में हुई तो वह कांग्रेस की सरकार में हुई.
- मोदी सरकार ने किसानों को जितना समृद्ध किया है, उतना किसी दल ने आजतक नहीं किया.
- गठबंधन बीजेपी की ताकत से घबराहट में है.
- गठबंधन बीजेपी के आगे कहीं नहीं टिक रहा है.
- कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी अपनी हार को स्वीकार कर लिया है.
- कांग्रेसी जीतने के लिए नहीं, बल्कि वोट काटने के लिए चुनाव लड़ रही है.
- जनता वोट काटने वाली पार्टी को वोट नहीं देने वाली है.
- जनता जिताऊ कैंडिडेट को वोट देकर संसद तक भेजने का काम करेगी.