मऊ: जिले में एक दारोगा का एक महिला के साथ अभद्र भाषा में बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है. मामले में संज्ञान लेते हुए एसपी ने दारोगा को तत्काल निलंबित कर दिया है. मामला सरायलखंशी थाना क्षेत्र के पिजड़ा पुलिस चौकी का है.
वायरल ऑडियो में पिजड़ा पुलिस चौकी इंचार्ज अनुज कुमार पांडेय एक महिला से अभद्र भाषा में बात कर रहे हैं. वायरल ऑडियो की जांच के बाद एसपी ने तत्काल दारोगा को निलंबित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि 26 जुलाई को उपनिरीक्षक अनुज पांडेय का एक महिला से बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने महिला से बातचीत के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. मामले की जांच क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा कराई गई, जिसमें उपनिरीक्षक दोषी पाए गए. इसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि कोई भी पुलिसकर्मी किसी के साथ बातचीत में अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं कर सकता है. अगर किसी भी पुलिसकर्मी की अभद्र भाषा का प्रयोग कर बातचीत करने की शिकायत आती है, तो जांच करा कर संबंधित पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस लोगों की मदद के लिए है और लोगों से बेहतर व्यवहार करना चाहिए.
पहले भी दो पुलिसकर्मी हो चुके हैं निलंबित
वहीं नवंबर 2019 में नशे में चूर दो पुलिसकर्मी का असलहों का प्रदर्शन करते हुए आर्केस्ट्रा में महिला डांसरों के साथ डांस करने का वीडियो वायरल हुआ था. मामले की जांच कराने के बाद पुलिस अधीक्षक ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था.