मऊ: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में साहस और वीरता का परिचय देते हुए कड़ी धूप में ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवानों के सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक ने पीएम द्वारा दिए गए सुझाव को अपनाते हुए सभी कर्मियों को गमछा प्रदान किया. ये गमछे एसपी मऊ को जायसवाल समाज ने भेंट किए हैं. शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जायसवाल समाज ने पुलिस अधीक्षक को गमछा भेंट किया. इस दौरान जायसवाल समाज ने 200 गमछे पुलिसकर्मियों को वितरित करने के लिए भी दिए.
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए गमछे के सुझाव को हमने अपनाकर अपने सभी अधिकारी और पुलिसकर्मियों को वितरित करने का निश्चय किया. यह गमछा मास्क के रूप में भी काम करेगा और साथ ही कोरोनावायरस से बचाव के लिए भी काम आएगा.
उन्होंने कहा कि जायसवाल समाज के द्वारा पुलिस विभाग को 200 गमछे प्रदान किए गए हैं. इन गमछों को जो भी पुलिसकर्मी बैरियर पर लगे हुए हैं, उन्हें विशेष रूप से उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही हम भी विभाग को सैनिटाइजर मास्क उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं.
जायसवाल समाज के पदाधिकारी श्री राम जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने आह्वान किया कि मास्क की जगह गमछे का प्रयोग किया जाए, जिसको ध्यान में रखते हुए कड़ी धूप में अनुशासन के साथ ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को हमारे समाज की तरफ से गमछा उपलब्ध कराया गया है.