मऊ: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों में फीस माफी की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. ऐसे समय में वह अपने बच्चों का स्कूल फीस जमा करने में असमर्थ हैं. मुख्यमंत्री को प्रदेश भर के सभी स्कूलों में फीस माफ करनी चाहिए, जिससे अभिभावक बच्चों की पढ़ाई आगे कराने में समर्थ रहें.
मऊ जिला अध्यक्ष विवेक सिंह ने बताया कि कोरोना काल में लोगों का रोजगार छिन गया है. हालात यह है कि पूरी अर्थव्यवस्था डगमगा गई है. ऐसे समय में हर व्यक्ति आर्थिक संकट से जूझ रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से हम लोग आग्रह करते हैं कि सभी निजी विद्यालय में अध्ययन करने वाले बच्चों का फीस माफी किया जाए. फीस माफी नहीं होती है तो लोगों को अपने बच्चों को पढ़ाने में काफी कठिनाई आएगी. इस समय लोग जीविकोपार्जन के लिए परेशान हैं. ऐसे में बच्चों को शिक्षित करना काफी कठिन कार्य है.
जिला अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में निजी स्कूलों के प्रबंधन द्वारा अभिभावकों पर लगातार फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है, जो शासन के मंशा के अनुरूप नहीं है. ऐसे मनमानी करने वाले स्कूलों पर प्रशासन तत्काल कार्रवाई करे. निजी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों का फीस माफ करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कृपा करें, ताकि आर्थिक संकट से जूझ रहे परिजनों को राहत मिल सके.