मऊ: जिले में ग्रामीण विकास संस्थान की ओर से लड़कियों को सेल्फ डिफेन्स का प्रशिक्षण दिया गया. बेटियों को यह प्रशिक्षण नगर क्षेत्र स्थित गेस्ट हाउस में 'हमारी बेटियां हमारा गौरव' कार्यक्रम के तहत दिया गया. इस दौरान प्रशिक्षण में बेटियों को मुसीबत के समय कौन-कौन से तरकीब अपनाने चाहिए इसके बारे में बताया गया.
आत्मरक्षा का दिया गया प्रशिक्षण
- कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी उपस्थित रहे.
- प्रशिक्षण में लड़कियों को सेल्फ डिफेन्स का गुण सिखाया गया, जिससे वह छेड़छाड़ करने वालों को सबक सिखा सके.
- लड़कियों को पुलिस को सूचना देने के बाद बदमाशों से कैसे निपटना है इसके लिए तैयार किया गया.
- डीएम ने बेटियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हमारी बेटियां हमारा गौरव होती है.
- डीएम ने कहा कि लड़कियों के बिना अच्छे समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है.
- डीएम ने लड़कियों की सुरक्षा को पहला कर्तव्य बताया.
- कार्यक्रम में पहुंची लड़कियों ने इस कार्यक्रम का गुणगान भी किया.