ETV Bharat / state

मऊ: जनसंख्या के अनुसार ग्राम पंचायत में तैनात होंगे सचिव - जनसंख्या के अनुसार होगी सचिव की तैनाती

यूपी के मऊ में सभी ग्राम पंचायतों में सचिवों की तैनाती अब जनसंख्या के हिसाब से की जाएगी. अब 10 हजार की आबादी पर एक ग्राम सचिव की तैनाती की जाएगी.

जनसंख्या के अनुसार तैनात होंगे सचिव.
जनसंख्या के अनुसार तैनात होंगे सचिव.
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 7:49 PM IST

मऊ: जिले के सभी ग्राम पंचायतों में सचिवों की तैनाती अब जनसंख्या के हिसाब से होगी. अभी तक ग्राम सचिवों के गांव का आवंटन ब्लॉक प्रशासन अपने अनुसार करता था. अब ब्लॉकवार 'क्लस्टर' बनाकर ग्राम सचिवों को तैनात किया जाएगा. लगभग 10 हजार की आबादी पर बनने वाले 'क्लस्टर' में अगल-बगल के ही गांव शामिल किए जाएंगे. इसके अनुसार लगभग 10 हजार की आबादी पर एक ग्राम सचिव की तैनाती होगी.

क्लस्टर बनाकर होगी सचिवों की तैनाती
अभी तक ग्राम सचिवों के गांव का आवंटन ब्लाक प्रशासन अपने अनुसार करता रहा है. इसके चलते कई सचिवों को बड़े-बड़े ग्राम पंचायतों का प्रभार मिलता था और उन गांवों में जनसंख्या भी अधिक होती थी. वहीं दूसरी ओर ऐसे भी सचिवों की बड़ी तादाद है, जिन्हें एक-दो छोटे गांव ही मिलते रहे हैं. ऐसे में नए सचिवों में आक्रोश भी पनपता है. ऐसे में शासन ने शासनादेश जारी किया कि ब्लॉकवार कुल जनसंख्या व कुल सचिवों के हिसाब से क्लस्टर जारी होगा. लगभग 10 हजार की आबादी पर क्लस्टर बनाकर सचिवों की तैनाती की जाएगी. इससे फायदा यह होगा कि सचिवों को अगल-बगल के गांव ही आवंटित होंगे, जिससे वे एक ही दिन में सभी गांवों की मॉनिटरिग भी कर पाएंगे.

हटेगा अतिरिक्त बोझ
अभी तक ग्राम सचिवों की तैनाती अधिकारी अपने अनुसार करते थे. ऐसे में मनमानी तैनाती से सचिवों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ जाता था. सभी गांवों के विकास कार्यों को देखना इनके बस की बात नहीं थी. ब्लॉकों में ग्राम पंचायतों के आवंटन का आलम यह था कि अधिक जनसंख्या वाले बड़े-बड़े गांव ही सभी की पहली पसंद हुआ करते थे. एक से दूसरे गांवों के बीच इतना फासला था कि एक दिन में सचिव चाहकर भी अपने गांवों में नहीं जा पाता था. अब क्लस्टर लागू होने के बाद अतिरिक्त बोझ हटेगा और सभी ग्राम सचिवों को समान अवसर उपलब्ध होंगे.

कितनी जनसंख्या पर कितने सचिव
क्लस्टर प्रणाली लागू करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह ने ब्लॉकों से सूचनाएं मंगा ली है. इस अनुसार बड़रांव में 1,89,920 जनसंख्या पर 19 सचिव, दोहरीघाट-1,79,459 पर 18, फतहपुर मंडाव में 1,96,790 पर 18, घोसी में 1,59,276 पर 17, कोपागंज 2,11,913 पर 18, मु.बाद गोहना में 1,93,052 पर 18, परदहा में 1,55,374 पर 14, रानीपुर में 2,16,674 पर 21, रतनपुरा में 1,89,960 जनसंख्या पर 16 सचिव तैनात हैं.

मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह ने बताया कि जनपद के सभी ब्लाकों में क्लस्टर लागू होगा. लगभग 10 हजार की आबादी पर एक ग्राम सचिव की तैनाती होगी. सभी ब्लाकों से रिपोर्ट मांगी गई है, जल्द ही इसे लागू कर दिया जाएगा.

मऊ: जिले के सभी ग्राम पंचायतों में सचिवों की तैनाती अब जनसंख्या के हिसाब से होगी. अभी तक ग्राम सचिवों के गांव का आवंटन ब्लॉक प्रशासन अपने अनुसार करता था. अब ब्लॉकवार 'क्लस्टर' बनाकर ग्राम सचिवों को तैनात किया जाएगा. लगभग 10 हजार की आबादी पर बनने वाले 'क्लस्टर' में अगल-बगल के ही गांव शामिल किए जाएंगे. इसके अनुसार लगभग 10 हजार की आबादी पर एक ग्राम सचिव की तैनाती होगी.

क्लस्टर बनाकर होगी सचिवों की तैनाती
अभी तक ग्राम सचिवों के गांव का आवंटन ब्लाक प्रशासन अपने अनुसार करता रहा है. इसके चलते कई सचिवों को बड़े-बड़े ग्राम पंचायतों का प्रभार मिलता था और उन गांवों में जनसंख्या भी अधिक होती थी. वहीं दूसरी ओर ऐसे भी सचिवों की बड़ी तादाद है, जिन्हें एक-दो छोटे गांव ही मिलते रहे हैं. ऐसे में नए सचिवों में आक्रोश भी पनपता है. ऐसे में शासन ने शासनादेश जारी किया कि ब्लॉकवार कुल जनसंख्या व कुल सचिवों के हिसाब से क्लस्टर जारी होगा. लगभग 10 हजार की आबादी पर क्लस्टर बनाकर सचिवों की तैनाती की जाएगी. इससे फायदा यह होगा कि सचिवों को अगल-बगल के गांव ही आवंटित होंगे, जिससे वे एक ही दिन में सभी गांवों की मॉनिटरिग भी कर पाएंगे.

हटेगा अतिरिक्त बोझ
अभी तक ग्राम सचिवों की तैनाती अधिकारी अपने अनुसार करते थे. ऐसे में मनमानी तैनाती से सचिवों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ जाता था. सभी गांवों के विकास कार्यों को देखना इनके बस की बात नहीं थी. ब्लॉकों में ग्राम पंचायतों के आवंटन का आलम यह था कि अधिक जनसंख्या वाले बड़े-बड़े गांव ही सभी की पहली पसंद हुआ करते थे. एक से दूसरे गांवों के बीच इतना फासला था कि एक दिन में सचिव चाहकर भी अपने गांवों में नहीं जा पाता था. अब क्लस्टर लागू होने के बाद अतिरिक्त बोझ हटेगा और सभी ग्राम सचिवों को समान अवसर उपलब्ध होंगे.

कितनी जनसंख्या पर कितने सचिव
क्लस्टर प्रणाली लागू करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह ने ब्लॉकों से सूचनाएं मंगा ली है. इस अनुसार बड़रांव में 1,89,920 जनसंख्या पर 19 सचिव, दोहरीघाट-1,79,459 पर 18, फतहपुर मंडाव में 1,96,790 पर 18, घोसी में 1,59,276 पर 17, कोपागंज 2,11,913 पर 18, मु.बाद गोहना में 1,93,052 पर 18, परदहा में 1,55,374 पर 14, रानीपुर में 2,16,674 पर 21, रतनपुरा में 1,89,960 जनसंख्या पर 16 सचिव तैनात हैं.

मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह ने बताया कि जनपद के सभी ब्लाकों में क्लस्टर लागू होगा. लगभग 10 हजार की आबादी पर एक ग्राम सचिव की तैनाती होगी. सभी ब्लाकों से रिपोर्ट मांगी गई है, जल्द ही इसे लागू कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.