ETV Bharat / state

ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे ने तोड़ी शब्दों की मर्यादा, कह दी ये बात - उत्तर प्रदेस समचार

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राजभर ने भाजपा पर जमकर कटाक्ष किया. इतना ही नहीं उन्होंने आपत्तिजनक कई टिप्पणियां भी कीं.

ओमप्रकाश राजभर.
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 9:57 PM IST

मऊ: 13 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन अभी से ही चुनावी सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं. इसी क्रम में मऊ जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र में सुभासपा का जनसभा आयोजन हुआ. इसमें सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और ओमप्रकाश राजभर और राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. इस दौरान बाप-बेटे ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. इतना ही नहीं भाषा की मर्यादा को तोड़ते हुए जमकर अपशब्द भी बोले.

मीडिया से बात करते ओमप्रकाश राजभर.

क्या बोले ओमप्रकाश राजभर-
प्रदेश में जो 13 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं, उसके लिए पार्टी तैयारी कर रही है. 13 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ा जाएगा, लेकिन रास्ते खुले हैं. भारतीय जनता पार्टी धोखेबाज पार्टी है. इसलिए किसी के साथ भी समझौता हो सकता है. अब हिस्से के लिए करो या मरो की लड़ाई लड़ी जाएगी. कश्मीर से धारा 370 हट गया, इसका हम स्वागत करते हैं. अगर कश्मीर, बिहार, गुजरात में 70 हटा दिया गया है. ठीक उसी तरह से यूपी से 70 हटा दिया जाए. 70 मतलब शराब को बंद कर दिया जाए.

क्या बोले अरविंद राजभर-
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को कोई बर्बाद नहीं कर सकता. भाजपा देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी और झूठी पार्टी है. जिन लोगों ने कहा था कि सरकार बनाओ, व्यवस्था देंगे. रोजगार देने के नाम पर रोजगार छीना जा रहा है. इसलिए अब ऐसे गद्दारों से दो-दो हाथ करने का वक्त आ गया है. भाजपा भारतीय बेइमान पार्टी है, इसके लोग सिर्फ धोखा देना जानते हैं, अधिकार देना नहीं जानते हैं.

मऊ: 13 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन अभी से ही चुनावी सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं. इसी क्रम में मऊ जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र में सुभासपा का जनसभा आयोजन हुआ. इसमें सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और ओमप्रकाश राजभर और राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. इस दौरान बाप-बेटे ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. इतना ही नहीं भाषा की मर्यादा को तोड़ते हुए जमकर अपशब्द भी बोले.

मीडिया से बात करते ओमप्रकाश राजभर.

क्या बोले ओमप्रकाश राजभर-
प्रदेश में जो 13 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं, उसके लिए पार्टी तैयारी कर रही है. 13 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ा जाएगा, लेकिन रास्ते खुले हैं. भारतीय जनता पार्टी धोखेबाज पार्टी है. इसलिए किसी के साथ भी समझौता हो सकता है. अब हिस्से के लिए करो या मरो की लड़ाई लड़ी जाएगी. कश्मीर से धारा 370 हट गया, इसका हम स्वागत करते हैं. अगर कश्मीर, बिहार, गुजरात में 70 हटा दिया गया है. ठीक उसी तरह से यूपी से 70 हटा दिया जाए. 70 मतलब शराब को बंद कर दिया जाए.

क्या बोले अरविंद राजभर-
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को कोई बर्बाद नहीं कर सकता. भाजपा देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी और झूठी पार्टी है. जिन लोगों ने कहा था कि सरकार बनाओ, व्यवस्था देंगे. रोजगार देने के नाम पर रोजगार छीना जा रहा है. इसलिए अब ऐसे गद्दारों से दो-दो हाथ करने का वक्त आ गया है. भाजपा भारतीय बेइमान पार्टी है, इसके लोग सिर्फ धोखा देना जानते हैं, अधिकार देना नहीं जानते हैं.

Intro:मऊ - 13 सीटो पर उपचुनाव की घोषणा अभी नही हुई है, लेकिन अभी से ही चुनावी सरगर्मियां काफी तेज़ हो गई है। इसी क्रम में मऊ जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र के फत्तेपुर गाव में भारतीय समाज पार्टी का एक जनसभा का आयोजन हुआ। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर और राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई। इस दौंरान दोनों ही बाप बेटे ने भाजपा सरकार पर जमकर हल्ला बोला। वाणी की मर्य़ादा को तोङते हुए जमकर उपशब्द बोले। साथ ही इसारों ही इसारों में 13 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में गठबंधन करने की बात को कहा।Body:ओमप्रकाश राजभर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में जो 13 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाले है। उसके लिए पार्टी तैयारी कर रही है। 13 सिटों पर अपने दम पर चुनाव लङा जायेगा। लेकिन रास्ते खुले है। भारतीय जनता पार्टी धोखेबाज पार्टी है। इसलिए किसी के साथ भी समझौता हो सकता है। आगे कङे तेवर में कहा कि जो लोग गरीबों का हिस्सा लूट रहे है। वही लोग धोखेबाज औऱ दोगले है। और ये लोग सरकार चलाने वाले लोग है। अब हिस्से के लिए करो या मरो की लङाई लङी जायेगी। जो लोग हिस्सा लूट रहे हैं, जो लोग समाज बेच रहे है वो लोग ही कुत्ते है। इसके बाद कहा कि जो लोग बेइमान हैं अब उनकी पिटाई होगी। ये लोग सोच रहे है कि कोई बोलेगा नही। लेकिन महाराजा सुहलदेव के वंसज है। हम गरीबों दलितों के सवाल पर छोङेगे नही। कश्मीर से धारा 370 हट गया, इसका हम स्वागत करते है। अगर कश्मीर, बिहार, गुजरात में 70 हटा दिया गया है। ठीक उसी तरह से यूपी से 70 हटा दिया जाये। 70 मतलब शराब को बंद कर दिया जाये।

इसके बाद उऩके पुत्र व पार्टी के महासचिव अरविन्द राजभर की बारी आयी तो नो भी शब्दों की सीमा को लाघते हुए कहा कि किसी के बाप की औकात नही है जो सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी को बर्बाद कर दे। भाजपा वाले सुदलदेव भारतीय समाज पार्टी को अपने बाप की बपौती समझ लिये है। भाजपा देश ही नही दुनिया की सबसे बङी झुठ्ठी पाटी है। ऐसे लोगो की पिटाई तो होगी है, जिन लोगों ने कहा था की सरकार बनाओं व्यवस्था देंगे। रोजगार देने के नाम पर रोजगार छीना जा रहा है। इसलिए अब ऐसे गद्दारों से दो दो हाथ करने का वक्त आ गया है। भाजपा भारतीय बेइमान पार्टी है, चिरकूटों की पार्टी है। इसके लोग सिर्फ धोखा देना जानते है अधिकार देना नही जानते है।Conclusion:गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से उपचुनाव की बयार चलने वाली है। राजनीति में घमाशान होगा। एक बार फिर उठा पटक की लङाई में राजनीति के दिग्गज अपने अपने दांव को खेलेगे।

वाइट-1-2-3-और-4- ओमप्रकाश राजभर (राष्ट्रीय अध्यक्ष)
वाइट-5- अरविन्द राजभर (महासचिव)

वेद मिश्रा, मऊ
9415219385
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.