ETV Bharat / state

मऊ में स्कूल वैन से टकराई डीसीएम, 6 बच्चे घायल - मऊ में स्कूली वैन हादसा

मऊ में सोमवार सुबह एक डीसीएम अनियंत्रित होकर स्कूल वैन से टकरा गई. इस हादसे में 6 बच्चे घायल हो गए. सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

मऊ में स्कूल वैन से डीसीएम टकराई
मऊ में स्कूल वैन से डीसीएम टकराई
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 10:20 AM IST

मऊ में स्कूल वैन से डीसीएम टकराई

मऊ: जिले के सराय लखंसी थाना क्षेत्र के बलवाल मोड़ के पास सोमवार सुबह मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर से लदी डीसीएम अनियंत्रित होकर स्कूल वैन से टकरा गई. इससे वैन में सवार 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल बच्चों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के फातिमा कॉन्वेंट स्कूल के 12 बच्चे वैन से सुबह स्कूल जा रहे थे. जैसे ही वैन बकवल मोड़ के पास पहुंची, पीछे से मेडिकल ऑक्सीजन गैस सिलेंडर लादे हुए डीसीएम के सामने एक बाइक सवार आ गया. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में डीसीएम अनियंत्रित होकर स्कूल वैन से टकरा गई. हादसे में डीसीएम में लदा हुआ ऑक्सीजन सिलेंडर भरभरा कर वैन के ऊपर गिर गया, जिससे उसमें सवार 6 बच्चे घायल हो गए.

हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. उन्होंने तुरंत एंबुलेंस बुलवाकर बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. सूचना पर घायल बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. इमरजेंसी डॉक्टर ने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. घायल छात्र आनंद ने बताया कि डीसीएम अनियंत्रित हो गई और स्कूल वैन पर पलट गई. इसमें कुल 13 बच्चे सवार थे. 6 बच्चों को चोटें आई हैं. इलाज कर रहे डॉ रवि शंकर पांडे ने बताया कि सभी बच्चे स्टेबल हैं. इलाज के बाद इन्हें छोड़ दिया जाएगा. स्कूल वैन हादसे की खबर जैसे ही परिजनों को मिली तो उनमें अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने अपने बच्चे को पाकर राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ें: लखनऊ सड़क हादसे में दो की मौत 6 घायल

मऊ में स्कूल वैन से डीसीएम टकराई

मऊ: जिले के सराय लखंसी थाना क्षेत्र के बलवाल मोड़ के पास सोमवार सुबह मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर से लदी डीसीएम अनियंत्रित होकर स्कूल वैन से टकरा गई. इससे वैन में सवार 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल बच्चों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के फातिमा कॉन्वेंट स्कूल के 12 बच्चे वैन से सुबह स्कूल जा रहे थे. जैसे ही वैन बकवल मोड़ के पास पहुंची, पीछे से मेडिकल ऑक्सीजन गैस सिलेंडर लादे हुए डीसीएम के सामने एक बाइक सवार आ गया. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में डीसीएम अनियंत्रित होकर स्कूल वैन से टकरा गई. हादसे में डीसीएम में लदा हुआ ऑक्सीजन सिलेंडर भरभरा कर वैन के ऊपर गिर गया, जिससे उसमें सवार 6 बच्चे घायल हो गए.

हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. उन्होंने तुरंत एंबुलेंस बुलवाकर बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. सूचना पर घायल बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. इमरजेंसी डॉक्टर ने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. घायल छात्र आनंद ने बताया कि डीसीएम अनियंत्रित हो गई और स्कूल वैन पर पलट गई. इसमें कुल 13 बच्चे सवार थे. 6 बच्चों को चोटें आई हैं. इलाज कर रहे डॉ रवि शंकर पांडे ने बताया कि सभी बच्चे स्टेबल हैं. इलाज के बाद इन्हें छोड़ दिया जाएगा. स्कूल वैन हादसे की खबर जैसे ही परिजनों को मिली तो उनमें अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने अपने बच्चे को पाकर राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ें: लखनऊ सड़क हादसे में दो की मौत 6 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.