ETV Bharat / state

माफिया मुख्तार के करीबी की तीन करोड़ की संपत्ति कुर्क - Mukhtar Ansari gang

माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी गैंगस्टर आनन्द यादव की संपत्ति को जिला प्रशासन ने कुर्क किया. तीन करोड़ से अधिक की संपत्ति को कुर्क कर प्रशासन ने तहसीलदार को सुपुर्द कर दिया. शासन के मंशा अनुरूप अपराधियों और उनके द्वारा कमाई गई अवैध संपत्ति के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की.

etv bharat
माफिया मुख्तार के करीबी की तीन करोड़ की सम्पत्ति कुर्क
author img

By

Published : May 25, 2022, 5:35 PM IST

मऊ : माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी गैंगस्टर आनंद यादव की संपत्ति को जिला प्रशासन ने कुर्क कर लिया. तीन करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की गई. प्रशासन ने इस संपत्ति को तहसीलदार को सुपुर्द कर दिया. कुर्क संपत्ति थाना सरायलखनसी के सरवां में है जो आनंद के पिता वैद्यनाथ यादव के नाम से अवैध कमाई द्वारा अर्जित की गई थी. गौरतलब है कि गैंगस्टर आनन्द यादव माफिया मुख्तार के विधायक रहने के दौरान उनका प्रतिनिधि था. इस दौरान आनन्द ने अवैध तरीके से करोड़ों की संपत्ति अर्जित किया था. अब प्रशासन एक-एक अवैध संपत्ति को तलाश कर कुर्क करने में जुट गई है.

इसे भी पढ़ेंः माफिया मुख्तार अंसारी के साले की बेनामी संपत्ति कुर्क

कुर्क करने पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि जिलाधिकारी अरुण कुमार (District Magistrate Arun Kumar) ने मुख्तार अंसारी गैंग के मुख्य सहयोगी बैजनाथ यादव की 3.15 करोड़ रुपये संपत्ति कुर्क की. शासन के मंशा अनुरूप अपराधियों और उनके द्वारा कमाई गई अवैध संपत्ति के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की. जिलाधिकारी ने न्यायालय के आदेश पर उत्तर प्रदेश गिरोहबंद और अवैध क्रियाकलाप अधिनियम की धारा 14 (1) के अंतर्गत आईएस 191 मुख्तार गैंग के सहयोगी बैजनाथ यादव द्वारा अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति को कुर्क किया. जो राजस्व ग्राम सरवा गाटा संख्या 797 रकबा 56 कड़ी गाटा संख्या, 1109 रकबा 53 कड़ी तथा गाटा संख्या, 1449 रकबा 269 कड़ी कुल तीनों गाटों का योग रकबा 378 कड़ी अर्थात 0.153 है. इनका मूल्य 3.15 करोड़ रुपये हैं. मुनादी कर कुर्की की कार्रवाई की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मऊ : माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी गैंगस्टर आनंद यादव की संपत्ति को जिला प्रशासन ने कुर्क कर लिया. तीन करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की गई. प्रशासन ने इस संपत्ति को तहसीलदार को सुपुर्द कर दिया. कुर्क संपत्ति थाना सरायलखनसी के सरवां में है जो आनंद के पिता वैद्यनाथ यादव के नाम से अवैध कमाई द्वारा अर्जित की गई थी. गौरतलब है कि गैंगस्टर आनन्द यादव माफिया मुख्तार के विधायक रहने के दौरान उनका प्रतिनिधि था. इस दौरान आनन्द ने अवैध तरीके से करोड़ों की संपत्ति अर्जित किया था. अब प्रशासन एक-एक अवैध संपत्ति को तलाश कर कुर्क करने में जुट गई है.

इसे भी पढ़ेंः माफिया मुख्तार अंसारी के साले की बेनामी संपत्ति कुर्क

कुर्क करने पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि जिलाधिकारी अरुण कुमार (District Magistrate Arun Kumar) ने मुख्तार अंसारी गैंग के मुख्य सहयोगी बैजनाथ यादव की 3.15 करोड़ रुपये संपत्ति कुर्क की. शासन के मंशा अनुरूप अपराधियों और उनके द्वारा कमाई गई अवैध संपत्ति के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की. जिलाधिकारी ने न्यायालय के आदेश पर उत्तर प्रदेश गिरोहबंद और अवैध क्रियाकलाप अधिनियम की धारा 14 (1) के अंतर्गत आईएस 191 मुख्तार गैंग के सहयोगी बैजनाथ यादव द्वारा अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति को कुर्क किया. जो राजस्व ग्राम सरवा गाटा संख्या 797 रकबा 56 कड़ी गाटा संख्या, 1109 रकबा 53 कड़ी तथा गाटा संख्या, 1449 रकबा 269 कड़ी कुल तीनों गाटों का योग रकबा 378 कड़ी अर्थात 0.153 है. इनका मूल्य 3.15 करोड़ रुपये हैं. मुनादी कर कुर्की की कार्रवाई की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.