मऊ: घोसी विधासभा सीट पर सुबह सात बजे से वोट डाले जा रहे हैं. इसी क्रम में सपा समर्थित निर्दल प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से हम 8 बार चुनाव लड़ चुके हैं. दो बार जनता ने विधायक भी बनाया है. इस बार भी जनता अपने इसी माटी के लाल को जिता कर विधानसभा भेजने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि अगर सत्ता के दबाव में प्रशासन कोई गड़बड़ी नहीं करता है तो भारतीय जनता पार्टी जितने वोट पाएगी उतने वोटों से हमारी विजय होगी.
घोसी विधानसभा सीट पर मतदान जारी
घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव शुरू हो गया है. घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. बता दें कि फागू चौहान को बिहार का राजपाल बनाए जाने के बाद घोसी सीट रिक्त हो गई थी. वहीं फागू चौहान के बाद इस सीट पर भाजपा ने विजय राजभर को चुनावी मैदान में उतारा है.
घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सुधाकर सिंह, बसपा से कयूम अंसारी और कांग्रेस से राजमंगल यादव चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि भाजपा से विजय राजभर चुनाव लड़ रहे हैं. विधानसभा उपचुनाव को लेकर घोसी विधानसभा में 227 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
इसके साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती भी की गई है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ ही घोसी विधानसभा सीट पर चुनाव चल रहा है. इस चुनाव में लगभग 4 लाख 23 हजार 952 मतदाता मतदान करेंगे.