मऊ: जिले के मधुबन थाने के बेलौली पुलिस चौकी के पास स्थित एक गांव में बालाओं के साथ पुलिस वालों का डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिसवाले ने शादी वर्दी में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान कमर में पिस्टल लगा रखी थी. फिलहाल इस वीडियो को संज्ञान में लेकर एसपी ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
पुलिसवालों का अश्लील डांस
- वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि दो पुलिसकर्मी अपने असलहों का प्रदर्शन करल रहे हैं.
- अश्लील गानों पर बालाओं के साथ डांस करते हुए जमकर थिरकते भी नजर आए.
- एक युवक के मना करने पर पुलिस वाले नहीं माने.
इसे भी पढ़ें- मऊः परिवहन विभाग ने तीसरा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया, लोगों को किया जागरूक
दोनों ही पुलिस वालों की पहचान कराई जा रही है. प्रथम जांच में यह निकल कर प्रकाश में आया है कि दोनों ही बाहर जनपद में कही तैनात हैं. पहचान होने के बाद संबंधित जिले के अधिकारी को कार्रवाई के लिए अवगत कराया जाएगा.
-अनुराग आर्य, एसपी