ETV Bharat / state

मऊ: बालाओं संग पुलिसवालों का अश्लील डांस, वीडियो वायरल - मऊ खबर

उत्तर प्रदेश के मऊ में बालाओं के साथ पुलिस वालों का डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान पुलिस वालों ने बालाओं के साथ जमकर डांस किया. वहीं वीडियो के संज्ञान में आने पर एसपी ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

etv bharat
बार बालाओं संग पुलिसवालों का अश्लील डांस.
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 6:15 PM IST

Updated : Nov 26, 2019, 7:42 PM IST

मऊ: जिले के मधुबन थाने के बेलौली पुलिस चौकी के पास स्थित एक गांव में बालाओं के साथ पुलिस वालों का डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिसवाले ने शादी वर्दी में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान कमर में पिस्टल लगा रखी थी. फिलहाल इस वीडियो को संज्ञान में लेकर एसपी ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

बालाओं संग पुलिसवालों का अश्लील डांस.

पुलिसवालों का अश्लील डांस

  • वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि दो पुलिसकर्मी अपने असलहों का प्रदर्शन करल रहे हैं.
  • अश्लील गानों पर बालाओं के साथ डांस करते हुए जमकर थिरकते भी नजर आए.

  • एक युवक के मना करने पर पुलिस वाले नहीं माने.

इसे भी पढ़ें- मऊः परिवहन विभाग ने तीसरा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया, लोगों को किया जागरूक

दोनों ही पुलिस वालों की पहचान कराई जा रही है. प्रथम जांच में यह निकल कर प्रकाश में आया है कि दोनों ही बाहर जनपद में कही तैनात हैं. पहचान होने के बाद संबंधित जिले के अधिकारी को कार्रवाई के लिए अवगत कराया जाएगा.
-अनुराग आर्य, एसपी

मऊ: जिले के मधुबन थाने के बेलौली पुलिस चौकी के पास स्थित एक गांव में बालाओं के साथ पुलिस वालों का डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिसवाले ने शादी वर्दी में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान कमर में पिस्टल लगा रखी थी. फिलहाल इस वीडियो को संज्ञान में लेकर एसपी ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

बालाओं संग पुलिसवालों का अश्लील डांस.

पुलिसवालों का अश्लील डांस

  • वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि दो पुलिसकर्मी अपने असलहों का प्रदर्शन करल रहे हैं.
  • अश्लील गानों पर बालाओं के साथ डांस करते हुए जमकर थिरकते भी नजर आए.

  • एक युवक के मना करने पर पुलिस वाले नहीं माने.

इसे भी पढ़ें- मऊः परिवहन विभाग ने तीसरा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया, लोगों को किया जागरूक

दोनों ही पुलिस वालों की पहचान कराई जा रही है. प्रथम जांच में यह निकल कर प्रकाश में आया है कि दोनों ही बाहर जनपद में कही तैनात हैं. पहचान होने के बाद संबंधित जिले के अधिकारी को कार्रवाई के लिए अवगत कराया जाएगा.
-अनुराग आर्य, एसपी

Intro:मऊ - मधुबन थाने के बेलौली पुलिस चौकी के पास स्थित एक गांव से बारबालाओं के साथ पुलिस वालों के डांस और हर्ष फायरिंग का वीडियों बङी तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस वाले शादे वर्दी में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान कमर में पिस्टल लगा कर असलहा प्रदर्शन किया। इसके बाद भीङ में ही हर्ष फायरिंग किया। फिलहाल इस वीडियों को संज्ञान में लेकर एसपी ने जांच कर कार्य़वाही के आदेश दिये है।Body:वायरल वीडियों में साफ तौर पर देखा गया कि नशे में चूर दो पुलिस कर्मी अपने असलहों का प्रदर्शन किया। अश्लील गानों पर बार बालाओं के साथ डांस करते हुए जमकर थिरकते भी नजर आये। इसके साथ ही असलहे से फायरिंग भी किया। पिस्टल से फायरिंग करते समय पुलिस वालें को एक युवक ने फायरिगं करने से मना भी किया। लेकिन पुलिस वालें ने एक ना सुनी और हर्ष फायरिंग किया। Conclusion:फिलहाल वीडियों संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य़ ने बताया कि दोनों ही पुलिस वालों की पहचान करायी जा रही है। प्रथम जांच में यह निकल कर प्रकाश में आय़ा है कि दोनों ही बाहर जनपद में कही तैनात है। पहचान होने के बाद संबंधित जिले के अधिकारी को दंङात्मक कार्य़वाही के लिए अवगत कराया जायेगा।

वाइट-1- अनुराग आर्य़ (एसपी, मऊ)

वेद मिश्रा, मऊ - 9415219385
Last Updated : Nov 26, 2019, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.