ETV Bharat / state

मऊ: मुख्तार अंसारी गैंग पर कार्रवाई, 22 पर गुंडा एक्ट, 12 को किया जिलाबदर - मऊ समाचार

यूपी के मऊ जिले में पुलिस मुख्तार अंसारी गैंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके तहत 22 अपराधियों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. साथ ही 12 अपराधियों को जिलाबदर किया गया है.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी
जानकारी देते पुलिस अधिकारी.
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 7:51 PM IST

मऊ: जिला पुलिस संगठित अपराध और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने में जुटी है. जिले के सदर विधानसभा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के गैंग आईएस 191 पर जनपद पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है.

इसके तहत सहयोगियों में से 22 अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है. 12 अपराधियों को जिलाबदर किया गया है और 10 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई प्रचलित है. इन्हीं अपराधियों में 26 अपराधियों के शस्त्र लाइसेंस को निलंबित कराने की कार्रवाई की गई है.

पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर ने बताया कि जनपद में अपराध और अपराधियों के संगठित अपराध को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिसमें मुख्तार अंसारी गैंग के खिलाफ और उनके सहयोगी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. गैंग से जुड़े हुए अपराधियों पर जिलाबदर गुंडा एक्ट और इनसे जुड़े अपराधियों के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कराने का काम किया जा रहा है.

मुख्तार अंसारी गिरोह के निकट सहयोगी 12 अपराधी जिला बदर

1-अल्तमश सभासद पुत्र मुजफ्फर रहमान, साकिन अस्तुपुरा, थाना दक्षिणटोला, (दिनांक 10.08.2020)

2-अनीस पुत्र एकराम, साकिन मदनपुरा थाना दक्षिणटोला, मऊ (दिनांक 10.08.2020)

3-मोहर सिंह पुत्र क्लीन सिंह, साकिन भदीड़ थाना मोहम्मदाबाद (दिनांक 14.08.2020)

4-जुल्फेकार कुरैशी पुत्र मो. युसुफ, साकिन बड़ागांव थाना घोसी (दिनांक 18.08.2020)

5-तारिक पुत्र फैजल साकिन डोमनपुरा चमनपुरा, थाना दक्षिणटोला, मऊ, (दिनांक 21.08.2020)

6-मोहम्मद सलमान पुत्र मोहम्मद अली सा. डोमनपुरा, थाना दक्षिणटोला, मऊ, (दिनांक 21.08.2020)

7-आमिर हमजा पुत्र एकलाख अहमद साकिन डोमनपुर, थाना दक्षिणटोला, मऊ, (दिनांक 21.08.2020)

8-मोहम्मद तलहा पुत्र अताउर्रहमान साकिन डोमनपुरा, थाना दक्षिणटोला, मऊ, (दिनांक 21.08.2020)

9-जावेद आरजू पुत्र अनीस साकिन दमादनगर, डोमनपुरा, थाना दक्षिणटोला, मऊ, (दिनांक 21.08.2020)

10-मोहम्मद हाशिम पुत्र अरशद कमाल सा. मिर्जाहादीपुरा, थाना दक्षिणटोला, मऊ, (दिनांक 21.08.2020)

11-राशिद पुत्र ओजैर साकिन मिर्जाहादीपुरा, थाना दक्षिणटोला, मऊ (दिनांक 21.08.2020)

12-अभियुक्त अनुज कनौजिया पुत्र हनुमान कनौजिया निवासी नवापुरा बहलोलपुर, थाना चिरैयाकोट, जनपद मऊ (मुख्तार अंसारी गिरोह का शार्प शूटर) को दिनांक 24.08.2020 को जिलाधिकारी मऊ द्वारा 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है.

उक्त अभियुक्त के विरूद्ध विभिन्न थानों में गम्भीर धाराओं में 19 अभियोग पंजीकृत हैं.

मऊ: जिला पुलिस संगठित अपराध और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने में जुटी है. जिले के सदर विधानसभा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के गैंग आईएस 191 पर जनपद पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है.

इसके तहत सहयोगियों में से 22 अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है. 12 अपराधियों को जिलाबदर किया गया है और 10 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई प्रचलित है. इन्हीं अपराधियों में 26 अपराधियों के शस्त्र लाइसेंस को निलंबित कराने की कार्रवाई की गई है.

पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर ने बताया कि जनपद में अपराध और अपराधियों के संगठित अपराध को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिसमें मुख्तार अंसारी गैंग के खिलाफ और उनके सहयोगी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. गैंग से जुड़े हुए अपराधियों पर जिलाबदर गुंडा एक्ट और इनसे जुड़े अपराधियों के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कराने का काम किया जा रहा है.

मुख्तार अंसारी गिरोह के निकट सहयोगी 12 अपराधी जिला बदर

1-अल्तमश सभासद पुत्र मुजफ्फर रहमान, साकिन अस्तुपुरा, थाना दक्षिणटोला, (दिनांक 10.08.2020)

2-अनीस पुत्र एकराम, साकिन मदनपुरा थाना दक्षिणटोला, मऊ (दिनांक 10.08.2020)

3-मोहर सिंह पुत्र क्लीन सिंह, साकिन भदीड़ थाना मोहम्मदाबाद (दिनांक 14.08.2020)

4-जुल्फेकार कुरैशी पुत्र मो. युसुफ, साकिन बड़ागांव थाना घोसी (दिनांक 18.08.2020)

5-तारिक पुत्र फैजल साकिन डोमनपुरा चमनपुरा, थाना दक्षिणटोला, मऊ, (दिनांक 21.08.2020)

6-मोहम्मद सलमान पुत्र मोहम्मद अली सा. डोमनपुरा, थाना दक्षिणटोला, मऊ, (दिनांक 21.08.2020)

7-आमिर हमजा पुत्र एकलाख अहमद साकिन डोमनपुर, थाना दक्षिणटोला, मऊ, (दिनांक 21.08.2020)

8-मोहम्मद तलहा पुत्र अताउर्रहमान साकिन डोमनपुरा, थाना दक्षिणटोला, मऊ, (दिनांक 21.08.2020)

9-जावेद आरजू पुत्र अनीस साकिन दमादनगर, डोमनपुरा, थाना दक्षिणटोला, मऊ, (दिनांक 21.08.2020)

10-मोहम्मद हाशिम पुत्र अरशद कमाल सा. मिर्जाहादीपुरा, थाना दक्षिणटोला, मऊ, (दिनांक 21.08.2020)

11-राशिद पुत्र ओजैर साकिन मिर्जाहादीपुरा, थाना दक्षिणटोला, मऊ (दिनांक 21.08.2020)

12-अभियुक्त अनुज कनौजिया पुत्र हनुमान कनौजिया निवासी नवापुरा बहलोलपुर, थाना चिरैयाकोट, जनपद मऊ (मुख्तार अंसारी गिरोह का शार्प शूटर) को दिनांक 24.08.2020 को जिलाधिकारी मऊ द्वारा 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है.

उक्त अभियुक्त के विरूद्ध विभिन्न थानों में गम्भीर धाराओं में 19 अभियोग पंजीकृत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.