मऊ : बाहुबली मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. अब मुख्तार अंसारी की पत्नी असफा अंसारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम गठित की है. मुख्तार अंसारी की पत्नी असफा अंसारी व अन्य 2 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में मुकदमा पंजीकृत है.
मुख्तार अंसारी की पत्नी काफी दिनों से फरार चल रहीं हैं. मुख्तार की पत्नी असपा अंसारी की पत्नी के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किया है. वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने असपा अंसारी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया है. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने दी है. पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि मुख्तार अंसारी की पत्नी असपा अंसारी के खिलाफ कोर्ट ने वारंट-बी जारी किया है. जल्ह ही गिरफ्तारी की जाएगी.
ये है मामला :
रामपुर जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के रैनि गांव के पास दलितों की जमीन पर मुख्तार अंसारी ने कब्जा किया था. इस जमीन की मुख्तार अंसारी ने अपनी पत्नी व साले के नाम से रजिस्ट्री करवाई थी. अवैध कब्जे वाली इस जमीन पर निर्माण कराया गया था.
मुख्तार अंसारी के साले और पत्नी ने जमीन पर निर्माण कराए गए गोदाम को किराए पर दे रखा था. इस अवैध संपत्ति को प्रशासन ने पिछले साल कब्जे में ले लिया था. इसी मामले में मुख्तार अंसारी की पत्नी व साले सहित अन्य 2 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. मुकदमा दर्ज होने के बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे थे.