मऊ: नगर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज परिसर में खड़ी जनरथ बस का टायर फटने से शुक्रवार को एक संविदा कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रुप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
रोडवेज परिसर के बस स्टैण्ड में खड़ी जनरथ बस यूपी 65 एफएफ 1279 के पिछले टायर में हवा भरी जा रही थी. हवा भरने के दौरान अचानक ही टायर फट गया. धमाका इतना तेज था कि टायर के परखच्चे उड़ गए. जिसके बाद उसकी चपेट में आने से मुहम्मदाबाद गोहना निवासी संविदा कर्मचारी पंचदेव राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस्ती गांव के निवासी रोडवेज कर्मचारी रामरतन वर्मा गम्भीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा फैसला, यूपी में हाई अलर्ट