मऊ: कोरोना संकट के कारण देश में लागू लॉक डाउन का आज 20वां दिन है. लेकिन अच्छी खबर ये है कि, मऊ जनपद अभी तक इस महामारी से अछूता है. जिले में अभी तक कोरोना का कोई भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. लोगों का कहना है कि, जिला प्रशासन कि सतर्कता इसी तरह बनी रही तो निश्चित ही यह जिला कोरोना की महामारी मुक्त रहेगा.
जिला अधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि, देश में कोरोना महामारी ने दस्तक के साथ ही जिला प्रशासन ने केंद्र और राज्य सरकार की ओर से मिले दिशा निर्देशों का पालन करना शुरू कर दिया. साथ ही लॉक डाउन लागू होते ही यहां दो क्वारंटीन सेंटर बनाए गए. जिसमें से एक क्वारंटीन सेंटर में 126 लोग रखे गए हैं. जबकि दूसरे में आठ नेपाली नागरिकों को रखा गया है.
इसके साथ ही जिले में पांच आश्रय स्थल बनाए गए हैं. जिसमें बाहरी प्रदेश से आने वाले को रखा गया है और जहां उनके खाने-पीने के साथ ही हर छोटी-बड़ी जरूरतों को पूरा किया गया.
इनमेंं से बहुत से लोगों को 14 दिनों की आइसोलेशन अवधि पूरा होने के बाद क्वारंटीन सेंटर से आज छोड़ा जा रहा है. डीएम के मुताबिक जिन लोगों को इन आइलेशन सेंटर्स से छोड़ा जा रहा है वह स्थानयी नागरिक हैं. लेकिन अन्य लोगों को अभी भी क्वारंटीन सेंटर में ही रखा जाएगा.