मऊः बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. मो. ईशा खान के शहर कोतवाली के गाजीपुर तिराहे पर स्थित पेरिस प्लाजा शॉपिंग मॉल और मैरेज हाल को डीएम के आदेश के बाद गुरुवार को बुल्डोजर चलाकर जमीदोंज कर दिया गया. इस संपत्ति की कुल कीमत 20 करोड़ के करीब बताई जा रही है. वहीं वाराणसी जिले में भी मुख्तार गैंग पर कार्रवाई हुई है.
मुख्तार के करीबियों पर लगातार हो रही कार्रवाई
जिले में लगातार अवैध भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चल रहा है. इस अभियान में सबसे ज्यादा मुख्तार गैंग के लोग चपेट में आ रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को मुख्तार अंसारी गिरोह आईएस 191 के नजदीकी भूमाफिया/अपराधिक माफिया मो. ईशा की अवैध तीन मंजिला इमारत पेरिस प्लाजा को ध्वस्त कर दिया गया. ध्वस्तीकरण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी नगर भारी पुलिस बल के साथ शहर मौजूद रहे.
मेराज अहमद के मकान पर चला वीडीए का हथौड़ा
मऊ के साथ ही वाराणसी जिले में भी गुरुवार को मुख्तार गैंग के सदस्य मेराज अहमद पर वीडीए ने कार्रवाई की. मेराज अहमद के मकान के पिछले हिस्से में अवैध निर्माण किया गया था, जिसके सम्बन्ध में दो महीना पहले वीडीए ने नोटिस दी थी.
पहले दी गई थी नोटिस
वीडीए अधिकारी परमानंद यादव ने बताया कि मेराज अहमद के मकान नंबर 435 अशोक विहार कालोनी, फेज़-1 के पिछले हिस्से में अवैध निर्माण कराया गया था. वीडीए द्वारा दो महीना पहले नोटिस जारी किया गया था. नोटिस जारी होने के बाद खुद से अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण न करवाने के कारण आज वीडीए अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रहा है. ध्वस्तीकरण के दौरान मौके पर सीओ चेतगंज संतोष कुमार मीना और जैतपुरा थाना प्रभारी शशिभूषण राय भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौजूद रहे.
ईशा खान का 2004 से चल रहा था मुकदमा
ईशा खान पुत्र जकी अहमद निवासी सहादतपुरा थाना कोतवाली द्वारा गाजीपुर तिराहे पर बिना वैध नक्शे के तीन मंजिला इमारत को बनाया गया था. इसके सम्बन्ध में वर्ष 2004 से मुकदमा विचाराधीन था. दिनांक 27.08.2020 को कोर्ट से ध्वस्तीकरण का आदेश पारित हुआ तो ईशा खान ने कलेक्टर नियंत्रक प्रधिकारी मऊ न्यायालय में अपील की थी.
इस अपील को कलेक्टर/नियंत्रक प्रधिकारी ने दिनांक 31.10.2020 को निरस्त कर दिया था. दिनांक 05.11.2020 को उक्त के ध्वस्तीकरण हेतु आरबीओ एक्ट की धारा 10 के अंतर्गत आदेश पारित किया गया.
आज मुख़्तार अंसारी गिरोह के करीबी ईशा खान की करीब 20 करोड़ रुपये की संपत्ति को जिलाधिकारी के आदेश पर ध्वस्त किया गया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजदू रही.
-त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, एएसपी