मऊ: बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे पत्नी अफशा अंसारी और साले को पुलिस ने भगोड़ा घोषित करते हुए चेतवानी जारी की है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि भगोड़ा अंसारी परिवार जल्द से जल्द पुलिस या कोर्ट के समक्ष सरेंडर करें, नहीं तो कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं पुलिस ने उनके घर के दरवाजे पर समन भी चस्पा किया है.
इसे भी पढ़ेंः ठगी के मामले में STF ने की स्वामी प्रसाद मौर्य से डेढ़ घंटे पूछताछ
मऊ पुलिस द्वारा संगठित अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में 20/22 धारा (3)1 यूपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गण माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी व साले आतिफ उर्फ सरजील रजा अनवर शहजाद की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी. वहीं, लखनऊ में विधायक बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ भी अवैध शस्त्र रखने के मामले में कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है.
मऊ जिले के 3 थानों में बाहुबली मुख्तार अंसारी समेत उनके परिजनों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें पुणे में भी पुलिस तलाश रही है. जिसके लिए उनके गृह जनपद गाजीपुर के सभी ठिकानों पर जबरदस्त छापेमारी कर उन्हें कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए समन उनके दरवाजों पर चस्पा किया गया है. इस मामले में मऊ के पुलिस अधीक्षक अविनाश चंद्र पांडे ने बताया कि मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी, उनके विधायक बेटे अब्बास अंसारी और साले पर विभिन्न मामलों में मऊ जिले के तीन थानों में मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें की सभी पर एनबीडब्ल्यू की कार्रवाई हो चुकी है.
उसके बावजूद भी मुख्तार अंसारी के मऊ सदर से विधायक बेटे अब्बास अंसारी व मुख्तार अंसारी की पत्नी सहित मुख्तार अंसारी के सालों की न्यायालय के आदेश वह पुलिस को चकमा देकर फरार होने के कारण मऊ पुलिस 82 की कार्रवाई करते हुए भगोड़ा घोषित कर दिया. पुलिस अधीक्षक अविनाश चंद्र पांडे ने बताया कि पूर्व में थाना दक्षिण टोला पर तहसीलदार सदर पी सी श्रीवास्तव द्वारा ग्रामसभा रैनी में एससी एसटी लोगों की 35 एयर जमीन कब्जा करने और सरकारी संपत्ति पर एफसीआई गोदाम को कूट रचित दस्तावेज तैयार कर कब्जा करने के संबंध में दक्षिण टोला थाना में मुकदमा पंजीकृत था.
पुलिस अधीक्षक मऊ अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में संगठित अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दक्षिणटोला पर पंजीकृत मु.अ.सं. 20/22 धारा (3)1 यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्तगण माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी और साले आतिफ उर्फ सरजील रजा, अनवर सहजाद की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि पूर्व में थाना दक्षिणटोला पर तहसीलदार सदर श्री पीसी श्रीवास्तव द्वारा, थाना दक्षिणटोला क्षेत्रान्तर्गत ग्रामसभा रैनी में एससी/एसटी लोगों की 33 एयर जमीन कब्जा करने और सरकारी सम्पत्ति एफसीआई गोदाम को कूटरचित दस्तावेज तैयार कर कब्जा करने (जिसकी कीमत लाखों में थी) के सम्बन्ध में मु.अ.सं. 129/20 धारा 419, 420, 433, 434, 447, 467, 468, 471 भादवि. और धारा 3/4 सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति. अधिनिमय का अभियोग बनाम मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी, साले आतिफ रजा उर्फ शरजिल रजा, अनवर शहजाद व रविन्द्र नरायण सिंह, जाकिर हसैन उर्फ विक्की पंजीकृत करवाया गया था.
जिसमें दिनांक 21.10.2021 को पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रषित किया गया. पुनः उसी थाना दक्षिणटोला पर मु.अ.सं. 20/22 धारा (3)1 यूपी गैंगेस्टर एक्ट बनाम उपरोक्त पंजीकृत कराया गया था, जिसमें रविन्द्र नरायण सिंह और जाकिर हुसैन उर्फ विक्की गिरफ्तार हो चुके हैं. उक्त पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें को क्वेश कराने के लिए अफशा अंसारी और अन्य द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में अपील की गयी थी.
जिसको दिनांक 09.05.2022 को माननीय न्यायालय ने क्वेश कर दिया था। उक्त क्रम मे माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी का वारंटी जारी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना दक्षिणटोला, कोतवाली व सरायलखंसी पुलिस गिरफ्तार करने हेतु अभियुक्तगण के निवास जनपद गाजीपुर में गयी हुयी थी तथा धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की गयी.
मुख्तार अंसारी के ससुराल में चस्पा नोटिस
गाजीपुर: बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. गैंगेस्टर एक्ट में आरोपी मुख्तार अंसारी की पत्नी और दो सालों के विरुद्ध मऊ पुलिस ने कुर्की की नोटिस चस्पा किया. मऊ जनपद के दक्षिण टोला कोतवाली मऊ मे दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे मे हाजिर न होने पर भगोड़ घोषित बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी की तलाश में पहुंची मऊ पुलिस ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर मुहम्मदाबाद नगर के दर्जी मुहल्ला स्थित मुख्तार अंसारी के आवास पर कुर्की की नोटिस चस्पा किया और मुनादी की. पुलिस ने कहा कि किसी को भी अगर उनके बारे में जानकारी मिले तो, मुहम्मदाबाद और मऊ पुलिस अथवा न्यायालय को सुचित करें. सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा. उसके बाद पुलिस कोतवाली क्षेत्र के महरूपुर गांव पहुंची और मुख्तार अंसारी के ससुराल में गैगस्टर के आरोप उनके दो साले सरजिल उर्फ अतीफ और अनवर शहजाद के खिलाफ भी नोटिस चस्पा कर गांव में मुनादी कर गांव वालों को इसकी जानकारी दी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप