मऊ : भारतीय जनता पार्टी की प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी मऊ जिले के बुनकरों से मिली. इस दौरान बीजेपी सांसद ने उनकी समस्याओं को सुना, साथ ही उनकी समस्याओं को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाने का वादा किया. वहीं, मंत्री रीता बहुगुणा ने यहां के बुनकरों को फ्लैट रेट की बिजली पहल की सुविधा बहाल करने का आश्वासन दिया. हालांकि, बीजेपी द्वारा फ्लैट रेट बिजली देने के आश्वासन पर बुनकरों को विश्वास नहीं है.
वहीं, वार्ता के दौरान बुनकर प्रतिनिधि मुजफ्फर अंसारी ने बताया कि हम एक डेलिगेशन के रूप में बुनकरों के साथ रीता बहुगुणा जोशी से मुलाकात कर, उन्हें 2019 तक मिले फ्लैट रेट ₹72 प्रति लोगों के हिसाब से बिजली की दर, यानी पूर्ववर्ती सरकार के आदेश को बहाल करने का आग्रह किया. कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा इस मामले में एक बार आदेश भी जारी हुआ था कि बुनकरों को पूर्व की भांति बिजली फ्लैट रेट पर मुहैया कराई जाए. लेकिन कुछ ही दिनों बाद वह आदेश निरस्त कर दिया गया, फिर से नई प्रणाली की दर से बुनकरों को बिजली दी जाने लगी. इसको लेकर बुनकर समाज में नाराजगी है और आने वाले समय में उनकी बातें अगर नहीं मानी गई, तो एक बड़ा जन आंदोलन बुनकर समाज करेगा.
बुनकरों के साथ वार्ता में रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि वह अपने करियर में 12 चुनाव लड़ चुकी हैं, जबकि परिवार की तरफ से 32वां चुनाव लड़ा. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास की गंगा बहाई है. तबसे मऊ की अर्थिक स्थिति भी सुधरी है. उन्होंने 2011 के गरीबी सर्वेक्षण सूची के साथ धार्मिक स्थलों और भारतीय जनता पार्टी के कार्यों का भी जिक्र किया.
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए हिंदू शरणार्थियों को जमीन दे रही है योगी सरकार
इस दौरान रीता बहुगुणा ने विपक्षी पार्टियों पर हमला भी किया. कहा- सभी पार्टियां केवल घोषणा पत्र बनाती हैं और उसे घोषणा तक ही रहने देती हैं. जबकि बीजेपी घोषणा पत्र को संकल्प पत्र मानकर अपने सारे संकल्पों को पूरा करती है. इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष भानु प्रकाश पांडेय व विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, नूपुर अग्रवाल, सुनील यादव, उत्पल राय, राजा आनंद ज्योति सिंह आदि उपस्थित रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप