मऊः मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के नगपुर बाजार में तीन बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार की शाम एक युवक को गोली मार दी. वंश बहादुर यादव (30) को दो गोली लगी है. वहीं बदमाश गोली मारने के बाद घायल की बाइक लेकर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
गोली लगने के बाद युवक को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद युवक को जिला अस्पताल भेज दिया गया. घायल ने पुलिस को बयान दिया है. बताया कि घर के निर्माण कार्य में पड़ोसी से विवाद था. पुलिस बाइक की लूट और रंजिश को ध्यान में रखकर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं इस गोलीबारी से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.