मऊ : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान दोनों ने भाजपा सरकार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा और लोगों से गठबंधन से बसपा प्रत्याशी अतुल राय के समर्थन में वोट देने की अपील की. जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने जहां पीएम मोदी की जाति बताई, तो वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि महागठबंधन के द्वारा देश को नया प्रधानमंत्री मिलने जा रहा है.
क्या बोलीं मायावती
- मायावती ने पीएम नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पीएम मोदी जन्मजात पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग से नहीं हैं.
- उन्होंने कहा कि पीएम जन्मजात अगड़ी जाति के ही हैं.
- उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपनी सरकार में जुगाड़ करके अपनी जाति को अति पिछड़ी जाति वर्ग में शामिल कर लिया.
क्या बोले अखिलेश
- अखिलेश यादव ने कहा कि महागठबंधन देश को नया पीएम देने जा रहा है.
- उन्होंने कहा कि जब नया प्रधानमंत्री बनेगा तभी हमारा देश नई दिशा में जाएगा.
- उन्होंने पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा कि अगर हमारा गठबंधन दो दलों से महामिलावटी है तो 38 दलों के गठबंधन वाले को क्या कहेंगे.