मऊ : जिला प्रशासन इस बार जिले में होली पर्व को इको फ्रेंडली मनाने की जनता से अपील कर रहा है. इस अपील को करते हुए जिलाअधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक को संबोधित किया. साथ ही पीस कमेटी के सदस्यों से होली पर्व को इको फ्रेंडली मनाने की अपील की.
हर वर्ष होली त्यौहार पर केमिकल रंगो का खूब इस्तेमाल किया जाता है. केमिकल रंग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक तो होते ही हैं. इसके अलावा केमिकल रंग चेहरे को भी बुरी तरह से खराब कर देते हैं. इसी वजह से जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने जनपद वासियों से इस होली को इको फ्रेंडली मनाने की अपील की.
डीएम ने कहा कि लोग केमिकल वाले रंगों से दूरी बनाए रहे. जिससे उनका स्वास्थ्य और चेहरा दोनों ही दुरुस्त रहे और होली का पर्व का हर्षोल्लास से बना रहे. एक बात तो साफ है कि अब हर इंसान पर्यावरण के बारे में विचार करने लगा है. वहीं उसके संरक्षण के लिए सरकारी विभाग भी पूरी कोशिश कर रहा है.