मऊ: पड़ोसी जनपद गाजीपुर, आजमगढ़ और वाराणसी में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिला प्राशसन और सतर्क हो गया है. जिसे लेकर जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने जनपद की सभी सीमाओं को पूरी तरह से सील करने का आदेश दिया है. जिले की सीमाओँ के सील होने के बाद अब कोई बाहरी व्यक्ति जनपद में नहीं आ सकता और ना ही कोई व्यक्ति जिले के बाहर जा सकता है.
बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में जिलाधिकारी ने बताया कि, कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद पड़ोसी जनपद आजमगढ़, गाजीपुर और वाराणसी संवेदनशील हो गये हैं और इन जिलों में लोगों का मऊ जनपद में ज्यादा आना जाना है. जिसे देखते हुए लॉक डाउन में और सख्ती बरतने का फैसला लिया गया है.
डीएम ने बताया कि जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. जिसके बाद से दूसरे जनपद से ना कोई व्यक्ति जिले में आ सकता है और ना ही जिला का कोई दूसरे जनपद में जा सकता है. साथ ही उन्होंने बताया कि, जनपद में कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं मिला है.
इसके अलावा जिलाधिकारी ने बताया कि, जनपद में सभी किराना और मेडिकल स्टोर को शाम चार बजे तक ही खुले रहेंगे. इसके बाद जो मेडिकल स्टोर होम डिलेवरी के लिए राजी होंगे उन्हें ही चार बजे के बाद दुकाने खोलने की परमीशन मिलेगी और डिलेवरी बॉय को पास जारी किया जायेगा.
इसके साथ ही जिले में जितने भी पास जारी किये गये हैं, वो लोग पास का इमरजेन्सी के वक्त ही इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके अलावा बाहरी जनपद से जिले में सरकारी कर्मचारी काम करने आते है, उनकों 24 घंटे के अन्दर आवासित होने का निर्देश जारी किया गया. ताकि वो कर्तव्य का निर्वहन कर सके.