मऊ: सनेगपुर गांव में ग्रामीणों को मनाने प्रशासन पूरी फोर्स के साथ पहुंचा. गांव वालों को वोट डालने के लिए मनाने की भरपूर कोशिश की. प्रशासन के मनाने के बाद गांव में अभी तक सिर्फ 14 वोट हुए हैं. गांव की आबादी 3000 से और मतदाताओं की संख्या लगभग 1283 है.
क्या है पूरा मामला
- सनेगरपुर गांव के लोगों को मनाने पहुंचा प्रशासन.
- कीचक रोड को लेकर ग्रामीणों का पिछले कई दिनों से आंदोलन चल रहा था और कोई कार्रवाई ना होने पर गुस्साए ग्रामीणों ने वोट ना डालकर अपना गुस्सा जाहिर किया.
- एसडीएम सदर अंकुर लाठर टोक्यो सिटी आलोक जायसवाल पूरे फोर्स के साथ उस पोलिंग बूथ पर पहुंचे
- एसडीएम ने नाराज ग्रामीणों को मनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की और आखिरकार महनत रंग लाई.
- अंकुर लाठर सीओ सिटी आलोक जायसवाल के साथ लोगों को मतदान के लिए मनाने में सफल हुए और एक ग्रामीण ने वोट डालकर बहिष्कार को खत्म कर दया.
- प्रशासन के आश्वासन के बाद 12:30 बजे तक 14 वोट डाले जा चुके है.