मऊ: कोरोना महामारी पर रोकथाम लगाने के लिए पूरे देश में ट्रेन सेवा को रोक दिया गया था. अब लॉकडाउन का चौथा चरण समाप्त होने के बाद ट्रेन की सेवा को फिर से शुरू किया गया है. जिले में यात्रियों के लिए ट्रेन का आवागमन शुरू हुआ है. साथ ही साबरमती और ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा की शुरुआत कर दी गई है.
ट्रेन सेवा की हुई शुरुआत
जिले में मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस जो कि अहमदाबाद से चलकर दरभंगा पहुंची. इसके बाद ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन, जो कि सूरत से चलकर छपरा को जाती है, वो भी मऊ रेलवे स्टेशन पहुंची. इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्री समय अनुसार स्टेशन पर पहुंच गए. यात्रियों का सबसे पहले थर्मल स्क्रीनिंग मेडिकल टीम के द्वारा किया गया. साथ ही एक टीम के द्वारा नाम पता सहित उनका पुरा विवरण लिया गया. इसके बाद स्टेशन के अंदर प्रवेश दिया गया.
इसी तरह ही ट्रेन से यात्रा कर आने वाले यात्रियों को भी इसी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. फिलहाल यात्रियों ने सरकार और रेलवे प्रशासन के द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया है. सभी यात्री मास्क और सैनिटाइजर से लैस होकर यात्रा करने पहुंचे.