मऊ: जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर निवाशी अवनीश सिंह पर मऊ पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने अवनीश सिंह की सात लाख रुपये की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत कुर्क किया है. अवनीश सिंह पेशेवर अपराधी है, जिसपर लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें दो हत्या के भी मुकदमे दर्ज हैं. वर्तमान में वह जेल में बंद है.
बताया जा रहा है कि जिले में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार करवाई कर रही है. अवनीश सिंह की सात लाख रुपये की संपत्ति स्थानीय थाना क्षेत्र के ख्वाजाजहापुर मोहल्ले में स्थित संपत्ति को जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त किया गया है.
पिछले महीने भी पुलिस ने अवनीश सिंह के पॉल्ट्री फार्म और चार पहिया वाहन को कुर्क किया था. अवनीश सदर विधनसभा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का करीबी है. शासन के निर्देश पर इस समय मुख्तार सहित उसके करीबियों पर लगातार कार्रवाई जारी है.
सीओ सिटी राजकुमार ने बताया कि अवनीश सिंह के ऊपर एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, जिसमे दो हत्या के मुकदमे दर्ज हैं. यह एक पेशेवर अपराधी है, जिस पर कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर सात लाख रुपये की संपत्ति को जब्त किया गया है.