ETV Bharat / state

मऊ: किसान मेले में वैज्ञानिकों ने किसानों को दिए फसल उत्पादकता के टिप्स

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में किसान मेले का आयोजन किया गया. मेले में किसानों को वेतन, फसल उत्पादकता के टिप्स दिए. साथ ही विभिन्न प्रदर्शनियां भी आयोजित की गईं.

किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया.
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 3:09 PM IST

मऊ: जिले में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को फसल उत्पादकता बढ़ाने के टिप्स दिए. वहीं किसानों के लिए विभिन्न प्रदर्शनियां आयोजित कर उन्हें सरकारों योजनाओं की भी जानकारी दी.

किसान गोष्ठी में संयुक्त कृषि निदेशक सुरेश कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, इंजीनियर लालू पाल, किसान नेता राकेश सिंह, देवप्रकाश राय आदि मौजूद रहे.

किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया.

किसान गोष्ठी का आयोजन

  • किसान गोष्ठी में कई प्रदर्शनियां आयोजित की गई.
  • किसानों को उत्पादकता बढ़ाने के टिप्स दिए गए.
  • किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिलेगा.

जिले में कुल 2 लाख 62 हजार किसान हैं, जिनमें निर्वाचन से पहले 1 लाख 97 हजार किसानों का डाटा फीड किया गया है. साथ ही 98000 किसानों के खाते में धनराशि भी भेजी जा चुकी है.
डॉ. एसपी श्रीवास्तव, कृषि उपनिदेशक

किसान भाइयों को खेती की जानकारी दी गई. वेतन बढ़ाने के बारे में बताया जाता है.
ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, डीएम

मऊ: जिले में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को फसल उत्पादकता बढ़ाने के टिप्स दिए. वहीं किसानों के लिए विभिन्न प्रदर्शनियां आयोजित कर उन्हें सरकारों योजनाओं की भी जानकारी दी.

किसान गोष्ठी में संयुक्त कृषि निदेशक सुरेश कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, इंजीनियर लालू पाल, किसान नेता राकेश सिंह, देवप्रकाश राय आदि मौजूद रहे.

किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया.

किसान गोष्ठी का आयोजन

  • किसान गोष्ठी में कई प्रदर्शनियां आयोजित की गई.
  • किसानों को उत्पादकता बढ़ाने के टिप्स दिए गए.
  • किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिलेगा.

जिले में कुल 2 लाख 62 हजार किसान हैं, जिनमें निर्वाचन से पहले 1 लाख 97 हजार किसानों का डाटा फीड किया गया है. साथ ही 98000 किसानों के खाते में धनराशि भी भेजी जा चुकी है.
डॉ. एसपी श्रीवास्तव, कृषि उपनिदेशक

किसान भाइयों को खेती की जानकारी दी गई. वेतन बढ़ाने के बारे में बताया जाता है.
ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, डीएम

Intro:मऊ। यूपी के जनपद मऊ में किसान मेले का आयोजन किया गया जिसमें कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को फसल उत्पादकता बढ़ाने के टिप्स दिए. वहीं किसानों के लिए विभिन्न प्रदर्शनियां आयोजित कर उन्हें सरकारों योजनाओं की भी जानकारी दी गई. जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि आज सबके पास मोबाईल है. मोबाईल इंटरनेट के माध्यम से खेती-किसानी से जुड़ी कोई भी जानकारी ली जा सकती है. सदर एसडीएम डॉ अंकुर लाठर ने कहा कि जिले के सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिलेगा. यदि कहीं लेखपाल द्वारा पैसे मांगने की शिकायत आती है तो उन्हें सरकारी नम्बर पर सूचना दें.


Body:गोष्ठी में किसान नेताओं द्वारा उठाए गए नहर में पानी न आने के सवाल पर जिलाधिकारी ने मंच से कहा कि सिंचाई विभाग एक्स ईएन बैठकों में अनुपस्थित रहते हैं, इस मामले पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी. वहीं एसडीएम व सीडीओ डॉ अंकुर लाठर ने जानकारी देते हुए बताया कि डेटा गलत होने के कारण 47 हजार लोगों का पैसा वापस चला गया है जिसका सत्यापन कराया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि जनपद के किसी भी लेखपाल द्वारा किसान सम्मान निधि का फॉर्म न लिया जाता है तो फॉर्म की फोटो उनके सरकारी व्हाट्सएप नम्बर पर भेजकर सूचना दें. कृषि उपनिदेशक डॉ एसपी श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि जिले में कुल 2 लाख 62 हजार किसान हैं. जिनमें निर्वाचन से पहले 1 लाख 97 हजार किसानों डाटा फीड किया गया है. साथ ही 98000 किसानों के खाते में धनराशि भी भेजी जा चुकी है.

जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गोष्ठी में खरीफ फसलों के खेती की नई तकनीक बताई गई. किसानों को बताया गया कि पारम्परिक फसलों की खेती के साथ ही अन्य प्रकार की खेती करके भी मुनाफा कमाया जा सकता है. केंद्र व प्रदेश सरकार का प्रयास है कि किसानों की आया बढ़ाने के उपाय किए जाएं. इसपर आज गोष्ठी का आयोजन कर वैज्ञानिकों ने टिप्स भी दिये. नई तकनीकों के साथ ही पुरानी विधियां भी हैं जिससे लोग दूर होते जा रहे हैं. चोकर युक्त आटा, तीसी, बाजरा आदि का लोग भोजन में इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, जबकि इसमें पौष्टिकता होती है.

किसान गोष्ठी व मेले में संयुक्त कृषि निदेशक सुरेश कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, इंजीनियर लालू पाल, किसान नेता राकेश सिंह, देवप्रकाश राय आदि मौजूद रहे.


Conclusion:किसान मेले में जिले भर से बड़ी संख्या में सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया. किसान मेले का आयोजन सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा योजना) के तहत किया गया था. जिसमें प्रमुख रूप से खरीफ फसलों की उत्पादकता बढ़ाने पर जोर दिया गया. मेले में लगाए गए स्टालों का एसडीएम डॉ अंकुर लाठर ने निरीक्षण कर जानकारी ली. साथ ही किसानों द्वारा जिलाधिकारी से नहरों में पानी न आने की समस्या भी रखी गई जिसपर डीएम ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

बाईट - ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी (डीएम, मऊ)

रिपोर्ट - महितोष मिश्र, 9651426514
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.