ETV Bharat / state

करणी सेना का आरोप, दारोगा कर रहा योगी सरकार की छवि खराब - मऊ ताजा समाचार

मऊ जिले में करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने एक दारोगा पर सरकार की छवि खराब करने का आरोप लगाया है. जिलाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह ने इस बारे में एसपी को एक ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.

एसपी को दिया ज्ञापन
एसपी को दिया ज्ञापन
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 5:10 PM IST

मऊ : यातायात पुलिस की मनमानी से आम लोग परेशान हैं. लोगों का आरोप है कि यातायात पुलिस के मनमाने चालान से लोगों को परेशानी हो रही है. इस बारे में करणी सेना ने एसपी को ज्ञापन देकर यातायात निरीक्षक संतोष यादव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. करणी सेना के जिलाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि योगी सरकार की छवि खराब करने के लिए मनमाने तरीके से वसूली की जा रही है. इससे जनता काफी परेशान है और सरकार की छवि खराब हो रही है.

पुलिस पर आरोप

करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि दारोगा संतोष यादव अपने करीबियों और ड्राइवर के साथ मिलकर वाहनों की फोटोग्राफी करके रख लेते हैं. इसके बाद वाहन स्वामी से चालान के नाम पर भारी-भरकम धन उगाही किया करते हैं. पैसे नहीं देने पर भारी-भरकम चालान कर दिया जाता है.

एएसपी ने दिया जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन

इस मामले में एसपी को ज्ञापन देने के साथ ही करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने एसपी से गुजारिश की है कि दारोगा संतोष यादव और उनके ड्राइवर को हटाकर उनकी जगह इमानदार छवि के अधिकारी की नियुक्ति की जाए. 24 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर करणी सेना ने प्रदर्शन की चेतावनी दी है. इस बारे में एएसपी त्रिभुवन त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत से संबंधित ज्ञापन मिला है. जांच कर मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.

मऊ : यातायात पुलिस की मनमानी से आम लोग परेशान हैं. लोगों का आरोप है कि यातायात पुलिस के मनमाने चालान से लोगों को परेशानी हो रही है. इस बारे में करणी सेना ने एसपी को ज्ञापन देकर यातायात निरीक्षक संतोष यादव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. करणी सेना के जिलाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि योगी सरकार की छवि खराब करने के लिए मनमाने तरीके से वसूली की जा रही है. इससे जनता काफी परेशान है और सरकार की छवि खराब हो रही है.

पुलिस पर आरोप

करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि दारोगा संतोष यादव अपने करीबियों और ड्राइवर के साथ मिलकर वाहनों की फोटोग्राफी करके रख लेते हैं. इसके बाद वाहन स्वामी से चालान के नाम पर भारी-भरकम धन उगाही किया करते हैं. पैसे नहीं देने पर भारी-भरकम चालान कर दिया जाता है.

एएसपी ने दिया जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन

इस मामले में एसपी को ज्ञापन देने के साथ ही करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने एसपी से गुजारिश की है कि दारोगा संतोष यादव और उनके ड्राइवर को हटाकर उनकी जगह इमानदार छवि के अधिकारी की नियुक्ति की जाए. 24 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर करणी सेना ने प्रदर्शन की चेतावनी दी है. इस बारे में एएसपी त्रिभुवन त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत से संबंधित ज्ञापन मिला है. जांच कर मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.