मऊ: जिले में पुलिस लगातार मुख्तार अंसारी गिरोह पर शिकंजा कसती जा रही है. अपराध और अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता ही जा रही है. इसी क्रम में मुख्तार अंसारी गिरोह से सम्बन्धित 6 शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट सोमवार को खोली गई.
6 शातिरों की खोली गई हिस्ट्रीशीट
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के क्रम में नगर कोतवाली व सरालखंसी पुलिस द्वारा मुख्तार अंसारी गिरोह से जुटे 6 शातिरों की हिस्ट्रीशीट खोली गई, जिसमें नगर कोतवाली के मठियाटोला मुहल्ला निवासी धर्मेन्द्र सोनकर, परदहां गांव निवासी रजनीश कुमार हैं. वहीं सराय लखंसी थाने के अहिलाद गांव निवासी राजन सिंह और उमेश सिंह, हसनपुर गांव निवासी शिवशंकर, डुमराव गांव निवासी रामविलास यादव उर्फ मुन्ना भी शामिल हैं.
कानूनी कार्रवाई शुरू
फिलहाल जनपद जिले में संचालित होने वाले तमाम गिरोह पर अपना शिकंजा कस रही है. सदर विधानसभा के बाहुबली बसपा विधायक के संरक्षण में चलने वाले तमाम गिरोह से जुड़ गुर्गों पर भी लगातार कड़ी कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है. पुलिस की ओर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ ही गुंडा एक्ट और गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही फरार अपराधियों पर इनाम घोषित कर कार्रवाई भी की जा रही है.