मऊ: मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र के पड़ेरूआ गांव में शनिवार दोपहर एक झोपड़ी में शार्ट सर्किट से आग लग गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग पास में बनी दूसरे ग्रामीण की झोपड़ी तक जा पहुंची. यहां आग उस झोपड़ी में रखे सिलिंडर तक भी पहुंच गई जिसके चलते इसमें विस्फोट हो गया. इस दौरान सिलिंडर फटकर 200 मीटर दूर जा गिरा. इस हादसे में झोपड़ी में सो रहे आठ वर्षीय इरफान की मौत हो गई. वहीं, आसपास बनी छह झोपड़ियां भी जलकर राख हो गईं. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया.
घटना की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे : पडेरूआ गांव की नट बस्ती में इसराइल पुत्र मजीद की झोपड़ी में शनिवार की दोपहर करीब एक बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. देखते ही देखते झोपड़ी धू-धू कर जलने लगी. इस बीच देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आसपास के आधा दर्जन लोगों के झोपड़ी, छप्पर और करकट को भी चपेट में ले लिया. आग फैलकर बगल के घरों में रहने वाले मुख्तार, फिरोज, झिनक गुफ्तार के आशियाने तक पहुंच गई और 6 अन्य लोगों की झोपड़ी को भी अपनी जद में ले लिया.
इसे भी पढ़ेंः आगरा: भीषण आग में जिंदा जला ढाई साल का मासूम, 2 बच्चे बाल-बाल बचे
गौरतलब है कि इस आगजनी के शिकार हुए एक परिवार के मुखिया झिनक के छप्पर में गैस सिलिंडर रखा हुआ था. रेगुलेटर के पाइप में आग लगने से सिलेंडर धमाके के साथ फटा और लगभग 200 मीटर दूर गामा यादव के खेत में जा गिरा. इससे खेत में काटकर रखे गेहूं के सैकड़ों बोझ भी जल गए. सभी के घरों में रखा गृहस्थी और खाने पीने का सामान राक हो गया.
आगजनी का शिकार झीनक ने बताया कि उसके घर में बेटी की शादी थी. शादी के लिए सामान खरीद कर रखा था. आग से सभी सामान और कुछ पैसे और गहने भी जलकर राख हो गया. नट बस्ती में आग की सूचना पर आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए. किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सब कुछ समाप्त हो गया था. सूचना मिलने पर कोतवाल शैलेश सिंह, एसडीएम मोहम्मदाबाद गोहना मनोज तिवारी, सीओ राजकुमार सिंह समेत राजस्व कर्मी और लेखपाल मौके पर पहुंचे. एसडीएम के निर्देश पर नुकसान हुए सामान का ब्यौरा तैयार किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप