मऊ: जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोरोना संदिग्धों को होम आइसोलेशन की अनुमति दी जा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीजों को इस वायरस के प्रकोप से बचाया जा सके.
सोमवार को जिले में 29 कोरोना पाजिटिव केस सामने आने के बाद शासन द्वारा होम आइसोलेशन की गाइड लाइन जारी की गई है. इसके बाद जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक किया. जिलाधिकारी ने बताया कि गाइडलाइन जारी होने के बाद कोपागंज क्षेत्र के एक परिवार को होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई है. मेडिकल टीम की निगरानी में होम आइसोलेशन में मरीजों को रखा गया है.
गाइडलाइन के सारे नियम समझाने के बाद उनको होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतीश चन्द्र सिहं ने बैठक के दौरान बताया कि जिले में सोमवार को 29 कोरोना पाजिटिव केस मिले है. जनपद में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ रही है. साथ ही इलाज के बाद बड़ी संख्या में मरीज ठीक होकर घर लौट भी रहे है. लोगों से अपील की जा रहा है कि वह कोरोना वायरस का लक्षण मिलने के बाद अपनी बीमारी को छिपाये नहीं. आशंका होने पर लोग मेडिकल टीम से संपर्क कर अपना जांच जरूर करवाएं.