मऊ: कोविड-19 (कोरोना) की जांच को लेकर प्रशासन लगातार अपने कार्य में तेजी ला रहा है. बता दें कि अब जिले में प्रतिदिन 25 से 30 लोगों का सैम्पल जांच के लिए भेजा जाएगा, जिसकी सीमा अभी तक 15 थी. चिकित्सा अधिकारी डॉ.सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि अब जनपद में कोरोना की जांच के दूसरे चरण की शुरुआत शुक्रवार से कर दी गई है.
साथ ही अब प्रतिदिन 25-30 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए बीएचयू भेजे जाएंगे. साथ ही अगर कोई व्यक्ति विदेश से आया हो या किसी दूसरे प्रदेश और उसे सांस फूलने, खांसी, जुकाम, बुखार की शिकायत है. तो भी सैंपल भेजकर रिपोर्ट ली जाएगी. ताकि खतरनाक वायरस के संक्रमण को शून्य किया जा सके.
इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना से 6 की मौत, 448 लोग पॉजिटिव
अब तक 110 सैम्पल भेजे जा चुके हैं जांच के लिए
जिले में स्वास्थ्य विभाग अब तक शक के आधार पर 110 व्यक्ति का सैम्पल जांच के लिए भेज चुका है. जिसमें से 27 को छोड़कर सभी की रिपोर्ट आ चुकी हैें. साथ ही सभी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं. जिन व्यक्तियों का सैम्पल भेजा गया था. उनमें जमात सहित विदेश और देश के अन्य प्रदेश से आए लोग थे.